छठ पर्व पर विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह घाटों का भ्रमण कर छठ महापर्व की माता बहनो को दी शुभकामनायें विधायक बोले भगवान सूर्य की कृपा सभी पर बनी रहे

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

 

छठ पर्व पर विधायक शिव अरोरा ने जगह जगह घाटों का भ्रमण कर छठ महापर्व की माता बहनो को दी शुभकामनायें
विधायक बोले भगवान सूर्य की कृपा सभी पर बनी रहे

रुद्रपुर। सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने अटरिया छठ घाट जाकर फीता काटकर छठ पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया, छठ घाट पहुंचकर विधायक शिव अरोरा ने छठ पूजा का पवित्र व्रत रखने वाले माता बहनो से मुलाक़ात कर सभी को छठ महापर्व की शुभकामनायें दी ओर बोले सूर्य भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे हमारे क्षेत्र मे सभी प्रफुल्लित हों सुखमय जीवन व्यतीत करे।
अटरिया छठ घाट पर विधायक शिव अरोरा ने घाट पर इंटरलाकिंग टाइल्स का निर्माण करवाया जिससे घाट पर बैठने हेतु व्यवस्था अच्छी हुई, विधायक बोले छठ माई के आशीर्वाद से आगे भी घाट का सौंदर्यकरण कराने के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे।
वही विधायक शिव अरोरा रविंद्रनगर स्थित छठ घाट पहुँचे पूर्वांचल छठ पूजा कमेटी द्वारा विधायक शिव अरोरा को स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया वही कमेटी आग्रह पर घाट सौंदर्यकरण हेतु विधायकनिधि से 10 लाख की घोषणा की जिसपर कमेटी सदस्यों द्वारा आभार जताया गया, वही विधायक शिव अरोरा ने घाट भ्रमण कर नीरजल व्रत रखने वाले माता बहनो से मुलाक़ात कर उनको छठ महापर्व की शुभकामनायें दी, विधायक ने खेड़ा, प्रीत बिहार छठ घाट कार्यक्रम मे भी शामिल हुऐ । विधायक बोले छठ पर्व का पूर्वांचल समाज मे बहुत महत्व है भगवान सूर्य की उपासना के साथ यह व्रत की शुरुआत होती है उनको अग्र देकर व्रत का समापन होता है रुद्रपुर मे छठ पर्व की चारो धूम नजर आती है।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, के के दास, धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, विजय वाजपेयी, राजेश कुमार, दुर्गेश तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, नन्दलाल, बब्लू सागर, सुनील यादव, पिंटू पाल, विक्रांत सक्सेना, संतोष पाल, मयंक कक्कड़, गुड्डू पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

वन तस्करी में मुख्य अभियुक्त,,फायरिंग के आदी कुख्यात अपराधी संगत सिंह उर्फ संगी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली अपराध मुक्त ऊधमसिंहनगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों का दिख रहा असर

एकल अभियान उत्तराखंड एकल अभियान का प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह 10 व 11 नवम्बर को होगा सम्पन्न