हाईकोर्ट के निर्देश पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह द्वारा द्रोणासागर परिसर का निरीक्षण किया

Spread the love

हाईकोर्ट के निर्देश पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह द्वारा द्रोणासागर परिसर का निरीक्षण किया

काशीपुर। हाईकोर्ट के निर्देश पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह द्वारा द्रोणासागर परिसर का निरीक्षण किये जाने पर परिसर में कई धार्मिक स्थल संचालित मिले। इस पर एसडीएम ने धार्मिक स्थल कमेटी संचालकों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए। एसडीएम अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार पंकज चंदोला ने आज राजस्व टीम के साथ द्रोणासागर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में गंदगी मिली और कई धार्मिक स्थलों का कमेटी गठित कर संचालन पाया गया। एसडीएम ने बताया कि परिसर में धार्मिक स्थलों की अवैध संरचना बनाई गई है और इनकी आड़ में कई अवैध काम किए जा रहे हैं। बताया कि परिसर में द्रोणासागर कमेटी के नाम पर भूमिधरी के अलावा बंजर सरकारी भूमि और निजी भूमि भी दर्ज है। इसमें कई धार्मिक संरचनाएं बनी हुई हैं। बताया कि धार्मिक स्थल कमेटी संचालकों को नोटिस भेजकर अभिलेख मांगे जा रहे हैं। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान पूरे परिसर में वाहनों की आवाजाही देखी गई। इस पर एसडीएम ने परिसर में वाहनों की आवाजाही रोकने को बाजपुर रोड स्थित द्वार से द्रोणासागर के अंदर दो साइड से गेट लगाने के निर्देश दिए। इस पर टीम ने काम कर रहे ठेकेदार को अवगत करा दिया है। वहीं टीला रोड पर टूटी दीवारों का भी निर्माण कराया जाएगा।

More From Author

इनवोकॉन के सीईओ तरनजीत सिंह ने निवेश उत्सव में गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाक़ात

एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यालय में पौधारोपण मां की स्मृति में चुघ परिवार ने किया बागवाला राजकीय इंटर कॉलेज में पौधारोपण