Today: Saturday, July 26 2025

NDRF कर रही तुर्की सेना के साथ मिलकर काम, भूकंप प्रभावित क्षेत्र से किया 8 साल की बच्ची को रेस्क्यू

Spread the love

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने तुर्की सेना के साथ मिलकर शुक्रवार को भूकंप प्रभावित तुर्की से एक आठ साल की एक बच्ची को बचाया। तुर्की के गाजियांटेप के नूरदगी में आए भीषण भूकंप में एक इमारत के मलबे के नीचे लड़की जिंदा फंस गई थी।

 

अंकारा (तुर्किये), एजेंसी। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने तुर्की सेना के साथ मिलकर शुक्रवार को भूकंप प्रभावित तुर्की से एक आठ साल की एक बच्ची को बचाया। तुर्की के गाजियांटेप के नूरदगी में आए भीषण भूकंप में एक इमारत के मलबे के नीचे लड़की जिंदा फंस गई थी।

jagran

NDRF की एक टीम ने तुर्की सेना के सहयोग से एक अन्य जीवित पीड़िता (8 वर्ष की आयु की लड़की) को बहसेली एवलर महालेसी, नूरदगी, गाजियांटेप, तुर्की में सफलतापूर्वक बचाया। एनडीआरएफ ने अपने ट्वीट में तुर्की में चल रहे बचाव कार्यों की एक तस्वीर भी साझा की।

More From Author

जेपी नगर वार्ड नंबर 1 शिव मंदिर का आज रिलायंस माननीय मेयर साहब विकास शर्मा जी ने वार्ड नंबर एक में किया हर हर महादेव जय अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी जी वार्ड नंबर एक के पार्षद पवन शर्मा जी वार्ड नंबर 2 के पार्षद एमपी मौर्य जी धीरज गुप्ता जी भूपराम लोधी चमन सिंह गंगा शरण विनोद राम सकल विजेंद्र सिंह मुकेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे

जेपी नगर वार्ड नंबर 1 शिव मंदिर का आज रिलायंस माननीय मेयर साहब विकास शर्मा जी ने वार्ड नंबर एक में किया हर हर महादेव जय अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी जी वार्ड नंबर एक के पार्षद पवन शर्मा जी वार्ड नंबर 2 के पार्षद एमपी मौर्य जी धीरज गुप्ता जी भूपराम लोधी चमन सिंह गंगा शरण विनोद राम सकल विजेंद्र सिंह मुकेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे

भाईचारा एकता मंच का सदस्यता अभियान जारी, कई महिलाओं ने ली सदस्यता

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून की बायोडीजल उत्पादन यूनिट शीघ्र ही काशीपुर में अपना कार्य शुरू कर देगी…डॉ नीरज आत्रेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *