सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस–आरजेडी नेताओं की अभद्र टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

 

सांसद अजय भट्ट ने कांग्रेस–आरजेडी नेताओं की अभद्र टिप्पणी पर जताई कड़ी आपत्ति

नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माता के बारे में इस तरह की अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल न सिर्फ राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन है बल्कि भारतीय संस्कृति में मातृत्व और नारी सम्मान की जड़ों पर सीधा प्रहार है।

उन्होंने कहा कि यह कृत्य अत्यंत निंदनीय, अमर्यादित और मर्यादा का पतन दर्शाने वाला है। भट्ट ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता ऐसी नफरत और अपमान की राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।

More From Author

सिंह कालोनी में जल्द खुलेगा नगर निगम का जोनल कार्यालयः विकास शर्मा महापौर ने सिंह कालोनी में पैदल भ्रमण कर समस्याओं का लिया जायजा

राष्ट्रपति भवन में लगने वाली प्रदर्शनी के लिए रूद्रपुर नगर निगम का हुआ चयन प्रदर्शनी में ‘फुलवारी’ समूह के उत्पाद बनेंगे आकर्षण