मोहम्मद समीद ने पांचवीं रुद्रा ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट ने शतरंज प्रतियोगिता जीती

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

मोहम्मद समीद ने पांचवीं रुद्रा ओपन रैपिड चेस टूर्नामेंट ने शतरंज प्रतियोगिता जीती

राघव शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित पांचवीं रुद्र ओपन रैपिड चेस शतरंज प्रतियोगिता मुरादाबाद के मोहम्मद समीद ने प्रथम स्थान, मुरादाबाद के शौर्य प्रभाकर दूसरा स्थान, हल्द्वानी के दर्शील ने तीसरा स्थान, रूद्रपुर से भव्य अरोरा चौथा स्थान, मुरादाबाद के रवीश चौधरी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया, स्कूल टीम में बालक वर्ग में हल्द्वानी से ओरम पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, हल्द्वानी से ही BLM ने दुसरा स्थान और रुद्रपुर से RAN ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल टीम बालिका वर्ग मे HCA हल्द्वानी ने बाजी मारी, क्वीन स्कूल हल्द्वानी ने दुसरा और ओरम हल्द्वानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग अंडर 9 में अक्षत जनौटी प्रथम, लवयांश मेहरा दूसरा, अरनब सिंह से तीसरा स्थान प्राप्त किया, बालक वर्ग अंडर 12 में शिखर प्रथम, गुरमीत दूसरा, आदित्य दुर्गापाल तीसरा स्थान प्राप्त किया, बालक वर्ग अंडर 15 काव्य परिहार प्रथम, देवेश पंत दूसरा, अभिराज चिलाना तीसरा स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग अंडर 9 में अद्विका साहू प्रथम, लक्ष्य चंद्र दूसरा, अन्वीक्षा वर्मा तीसरा स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग अंडर 12 में तोषी जनौटी प्रथम, रिव्या जोशी दूसरा, नायशा सिंह तीसरा स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग अंडर 15 में तान्या पाण्डेय प्रथम, सरसा रघुवंश दूसरा, संयुक्ता गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया में टूर्नामेंट का उद्घाटन दिल्ली से सीनियर प्लेयर फुरकान जी ने किया और टूर्नामेंट का समापन सुनील दर्शन, संजीव बोरा, दीपक जी के द्वारा समापन किया गया, टूर्नामेंट को सफल बनाने में चीफ आर्बिटर अवि सिंह (नेशनल आर्बिटर), आर्बिटर सुनील कुमार , आर्बिटर नूतन भारद्वाज और राघव शतरंज अकादमी से दिलीप साहू, डॉ. प्रमेश अरोड़ा, स्वाति बांगा, नीलम साहू, ईशा अरोड़ा मौजूद रहे।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड—संकल्प भी मजबूत, कार्रवाई भी तेज कुमाऊँ रेंज SOTF की एक और बड़ी कार्यवाही   अब बाजपुर में नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा भारी मात्रा में 23,896 कैप्सूल व 2,400 टेबलेट नशीली दवाएँ बरामद

नशा जितना शक्तिशाली दिखता है, उससे कई गुना अधिक शक्तिशाली हमारी मातृशक्ति-गाबा