विधायक शिव अरोरा का ऐलान 15 फ़रवरी को अपने घर पर लगवाएंगे स्मार्ट मीटर विधायक बोले कांग्रेस कर रही है झूठ की राजनीति स्मार्ट को बता रही है प्रीपेड मीटर शहरी क्षेत्र से होंगी स्मार्ट की शुरुआत, अभी बस्तीयो में नहीं लगेंगे कोई मीटर

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

विधायक शिव अरोरा का ऐलान 15 फ़रवरी को अपने घर पर लगवाएंगे स्मार्ट मीटर
विधायक बोले कांग्रेस कर रही है झूठ की राजनीति स्मार्ट को बता रही है प्रीपेड मीटर
शहरी क्षेत्र से होंगी स्मार्ट की शुरुआत, अभी बस्तीयो में नहीं लगेंगे कोई मीटर

रुद्रपुर। आज विद्युत विभाग के दफ्तर पर अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर फैलाये जा रहे भ्रामक प्रचार पर एक बैठक बुलाई गई, जिसमे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित विभिन्न वार्डो के पार्षद शामिल हुऐ।
बैठक में अधीक्षण अभियंता ने स्मार्ट मीटर को लेकर जनता, जनप्रतिनिधि में बने असमंजस को दूर कर विस्तार से अपना पक्ष रखा ।
वही बैठक में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने भी स्पष्ट किया यह प्रीपेड मीटर नहीं यह एक स्मार्ट मीटर है, जो पूर्व में लगे मीटर की तुलना में अत्यधिक आधुनिक सुविधा से पूर्ण है, उन्होंने निकाय चुनाव के दौरान भी कहा था कि रुद्रपुर कि जनता के हित को ध्यान रखते हुऐ वह सदैव कार्य करते है, लेकिन आज विद्युत विभाग के दफ्तर आ कर ज़ब उन्होंने विस्तृत जानकारी ली तो उससे बहुत स्पष्ट हुआ कि पहली बात यह प्रीपेड मीटर नहीं स्मार्ट मीटर है जिसके लगने से किसी प्रकार कि विद्युत दरो में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला विद्युत दरे वही पूर्व कि भाती रहने वाली है, मीटर लगाने के समय कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा यह बिल्कुल निशुल्क लगाया जायेगा, विधायक बोले स्मार्ट मीटर लगाने से जिस प्रकार पूर्व में बिजली बिल आता था वैसे ही आएगा और उसका भुगतान भी पूर्व के जैसे बाद में किया जायेगा, जिसको लेकर विपक्ष के लोग भ्रम फैला रहे थे रिचार्ज करोगे तो बिजली आयेगी जबकि ऐसा कुछ नहीं है पूर्व के जैसे ही बिल आयेगा और भुगतान भी पहले जैसे ही होगा।
विधायक अरोरा बोले वही विपक्ष के नेता यही मीटर के मुद्दे को पूरे चुनाव में ले कर झूठा प्रचार करते रहे लेकिन जनता ने निकाय चुनाव में उनको 13000 मतो से हरा कर आईना दिखाने का काम किया है कि जनता झूठ बोलने वालों के साथ नहीं है वही उनके द्वारा मीटर तोड़ कर अपनी निराशा हताशा को जाहिर किया। जो लगातार जनता में झूठा प्रचार कर रहे है ऐसे नेता को विधायक शिव अरोरा ने खुला ऑफर दिया कि वह एक डीलक्स बस रुद्रपुर से शिमला, हिमाचल प्रदेश के लिये करवा के देते है वह विपक्ष के नेता तिलराज बेहड़ वहाँ अपने कोंग्रेसी नेताओं के साथ जाये और हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी मुख्यमंत्री सुखवीन्द्र सिंह सुक्खु के खिलाफ धरना दे जिन्होंने अपने प्रदेश में 132000 से अधिक स्मार्ट मीटर लगवा लिये है। शिव अरोरा ने किच्छा विधायक को चुनौती दी या तो वह हिमाचल प्रदेश में लगे स्मार्ट मीटर उखड़वा दे या फिर उस स्मार्ट मीटर की खूबी फायदे को वहाँ की कांग्रेस सरकार से सीख के आये और रुद्रपुर में झूठा प्रचार करना बंद करे रुद्रपुर क्षेत्र की चिंता यहाँ का विधायक शिव अरोरा स्वयं भलीभांति कर सकता है।

वही विधायक शिव आरोरा ने यह ऐलान किया वह 15 फ़रवरी को स्मार्ट मीटर को अपने घर पर लगवाने जा रहे है जहाँ उनके एलाइंस आवास पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, विधायक शिव अरोरा ने कहाँ किसी भी मलिन बस्तीयो में अभी कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा इसकी शुरुआत वह अपने आवास से करेंगे और सभी पोश कॉलोनी,शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगेगा। बस्तीयो में अभी कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा ज़ब तक शहरी क्षेत्र में लगाने वाले स्मार्ट वह के लोग संतुष्ट न हो जाये। विधायक शिव आरोरा ने स्पष्ट किया स्मार्ट मीटर आधुनिक सुविधा से परिपूर्ण है जो जनता को जगरूक बनयेगा, भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, बिजली खराब होने पर विद्युत विभाग को उसकी जानकारी उनके कंट्रोल रूम पर ही मिल जाएगी, वही विधायक ने बताया स्मार्ट मीटर लगवाने पर भी कुछ मिनटों में यह लगाया जा सकेगा, उन्होंने क्षेत्रवासियो से अपील की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार सदैव प्रदेश हित में आमजन के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में सदैव निर्णय लेती आयी है और स्मार्ट मीटर का लाभ आने वाले समय में अगर किसी को होगा तो वह गरीब तबका ही है।
विधायक ने स्पष्ट किया अभी फिलाल किसी भी बस्ती में कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा और इसकी शुरुआत पोश इलाकों वह शहरी क्षेत्र से होंगी।
इस दौरान मेयर विकास शर्मा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,गदरपुर चेयरमेन मनोज गुम्बर, एसडीओ अंशुल मदान, भाजपा नेता राकेश सिंह, अमित नारंग, जे बी सिंह, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, राजेश जग्गा, वीनू सिंह, विष्णु, चिराग कालरा, चन्द्रसेन चंदा, राजेंद्र राठौर, शिव कुमार, कैलाश राठौर, महेंद्र आर्य, गिरीश पाल, महेंद्री शर्मा, सुशील चौहान, गोविन्द राय व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

युवाओें को आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरतः विकास शमा्र नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ रूद्रपुर। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र, ऊधम सिंह नगर की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किच्छा स्थित सुंदर बाग बैलेस में किया गया। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने किया। पहले दिन युवाओं को साहित्य विषय पर जानकारियां दी गयी। बता दें विकसित भारत अभियान के तहत देश भर में युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से भी अंतर जनपदीय युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारभ मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। वो देश की नींव हैं, जिस पर देश की प्रगति और विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा व्यर्थ बर्बाद होने से बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। युवाओें को एक उन्नत एवं आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। युवा सपनों को आकार देने का अर्थ है सम्पूर्ण मानव जाति के उन्नत भविष्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत के नवनिर्माण के लिये मात्र सौ युवकों की अपेक्षा की थी। क्योंकि वे जानते थे कि युवा ‘विजनरी’ होते हैं और उनका विजन दूरगामी एवं बुनियादी होता है। उनमें नव निर्माण करने की क्षमता होती है। आज की युवापीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उनके दिलो दिमाग में अच्छे विचारों के बीज पल्लवित कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवा सपनों को पंख लग रहे हैं। युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून से आये 29 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन इन युवाओं को साहित्य की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन विरासतों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा खेल एवं बाहरी गतिविधियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास एवं चर्चा, सामुदायिक कार्य एवं टीम बिल्डिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है जिससे उनमें सामाजिक समरसता, कौशल विकास और नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, मोहन सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन यादव, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना समेत कई लोग मौजूद थे।

आज नानकमत्ता पब्लिक स्कूल को अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु में पर्यावरण शिक्षा के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन अवार्ड 2024 दिया गया।

रूद्रपुर। वार्ड नंबर 1 फुलसुंगा स्थित जीएसएम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

रूद्रपुर। रम्पुरा स्थित श्री श्री 1008 श्री परमानंद सत्संग आश्रम शिव मंदिर में माघ मास की प्रभात फेरी सम्पूर्ण होने के पश्चात गुरूवार को कलश यात्रा के साथ अखण्ड रामायण पाठ का शुभारम्भ हुआ