आनंद प्रेम आश्रम द्वारा निकाली गई कलश यात्रा में शामिल हुए विधायक शिव अरोड़ा! कल से शुरू होगी शिव महापुराण कथा

Spread the love

राजीव कुमार

 

आनंद प्रेम आश्रम द्वारा निकाली गई कलश यात्रा में शामिल हुए विधायक शिव अरोड़ा! कल से शुरू होगी शिव महापुराण कथा

रुद्रपुर। श्री आनंद प्रेम आश्रम आदर्श कॉलोनी द्वारा सावन मास के प्रारम्भ होने पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया, जिसमे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी शोभायात्रा मे शामिल हुऐ, वही कलश यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी जहाँ जगह जगह आनंद प्रेम आश्रम के भक्तो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,
वही विधायक शिव अरोरा ने भी कहा आनंद प्रेमा आश्रम जिसकी रुद्रपुर शहर में बहुत पुराने समय से मान्यता है जिसके पूरे देश में जगह जगह आश्रम है। वही आनंद प्रेम आश्रम समय-समय पर धार्मिक आयोजन करता रहता है वही आनंद प्रेम आश्रम में सोमवार 14 जुलाई से 22 जुलाई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा उसकी पूर्व संध्या आज भव्य कलश यात्रा रुद्रपुर शहर में निकाली गई है जिसमें भव्य दिव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र,
वही 19 जुलाई को शिव पार्वती विवाह ओर 22 जुलाई को हवन में भंडारा के साथ आनंद प्रेम आश्रम में कार्यक्रम के समापन होंगे।
शिव महापुराण कथा वृंदावन वाले आचार्य देशमुख वशिष्ठ महाराज द्वारा की जाएगी।

इस दौरान आयुष तनेजा, कमल पाल, सुनील यादव, विकास कुमार, मयंक कक्कड़, राहुल, विकास कुकरेजा, राजकुमार खनिजो, प्रेम आश्रम बाईजी, सुरेंद्र सिंह, राघव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास में लौटाया यात्री को हजार रुपए से भरा हुआ बैग

आबकारी मामले में फरार चल रहे हैं वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार