

राजीव कुमार गौड
विधायक शिव अरोरा ने बसंतीपुर मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदम कद कास्य प्रतिमा का किया अनावरण
विधायक बोले देश के महान क्रांतिकारियों के स्मारक भव्य नजर आये यह मेरी पहली प्राथमिकता
दिनेशपुर। आजाद हिंद फौज के संस्थापक “तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा” के नारे से सम्पूर्ण भारत मे आजादी की अलख जगाने वाले भारत के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129 वीं जयंती के अवसर पर बसंतीपुर मे विधायक शिव अरोरा ने सुभाष चंद्र बोस की आदम कद भव्य कास्य प्रतिमा का किया अनावरण व माल्यार्पण कर वीर सपूत नेताजी को किया याद।
वही मूर्ति अनावरण से पूर्व विधायक शिव अरोरा ने पूर्ण विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण कर हवज यज्ञ किया ।
विधायक शिव अरोरा ने कहा बसंतीपुर मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक को भव्य आकार देने व आदम कद कास्य प्रतिमा स्थापना को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आयोजन समिति व आस पास के सभी गांववासियो ने यह मांग रखी थी।
तो वही विधायक शिव अरोरा ने कहा शहीदों और देश के लिये अपना बलिदान देने वाले महान योद्धाओ शूरवीरो का सम्मान हमारी प्राथमिकता है उनके स्मारक स्थल भव्य नजर आये इसको देखते हुऐ उन्होंने वर्ष 2025- 26 मे जिला योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदम कद भव्य कास्य प्रतिमा व स्मारक सौंदर्यकरण के कार्य को करवाने का कार्य किया।
तो वही भारत मां के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129 सी जयंती के अवसर पर उनकी भव्य आदम कद कास्य प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भव्य सांस्कृतिक देशभक्ति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा दी गई निश्चित रूप से नेताजी हम करोडो भारतीयों के प्रेरणा के पुंज हैं जिनकी भारत के आजादी की लड़ाई में योगदान अतुल्य व कभी न भुलाने वाला रहा है आज हम यह आजादी के स्वच्छंद वातावरण में जो सांस ले रहे हैं यह नेताजी के पराक्रम आदमय साहस के कारण ही संभव हो पाया।
विधायक बोले देश के वीर शूरवीरों,बलिदानीं, क्रांतिकारियों का सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता है वही मेरे प्रयास के द्वारा शहीद उधम सिंह के कलेक्ट्रेट में भव्य कास्य प्रतिमा की स्थापना कराई गई,भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की आदम कद कास्य प्रतिमा की स्थापना करवाई गई जिनका आने वाले दिनों में इसी प्रकार भव्य रूप से अनावरण कार्यक्रम किया जाएगा। वही आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हजारों लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने।
और अब उनकी कांस्य प्रतिमा लगने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्मारक भव्य एवं सुंदर नजर आ रहा है।
विधायक शिव अरोड़ा बोले ईमानदारी से किए गए प्रयास सदैव सार्थक व जनहित में सफल साबित होते हैं और उनके द्वारा किए गए एक-एक प्रयास जनता धरातल पर देख रही है चाहे वह सड़को निर्माण, विकास कार्य हो या शहीदों के सम्मान की बात हो, स्वास्थ सुविधा को बेहतर बनाने से लेकर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात हो यह सब कार्य जो 4 साल से कम का मेरा कार्यकाल है उसमें करने का कार्य किया गया। यह सब जनता जनार्दन के प्यार व उनके ताकत से मिली प्रेरणा से ही संभव हो पाया।
आयोजन समिति ने भी रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा का आभार जताया जिन्होंने उनकी वर्षों पुरानी मांग को शिकार करते हुए प्रतिमा लगवाने का कार्य किया वह मंच का सौंदर्य करण कराया उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।
इस दौरान दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व मंडी चेयरमैन के के दास, विजय मंडल, तरुण दत्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रीत ग्रीवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश बजाज, इंद्रपाल, अशोक ढाली, नरेश तपाली, शिव ढाली, सुमंगल, राजकुमार, ओमियों विश्वास, गुरबाज दुमरा, दयाल सिकदार, अमित नारंग, हरीश भट्ट, आयुष चिलाना, राजीव शुक्ला, राजेश तिवारी, पवित्रो, जगजीत घूमन्न, मयंक कक्कड़, मनोज मदान, कौशल विश्वास, पंकज सरदार, अर्जुन कुमार, कुलदीप चंद्र, रमेश कन्याल, प्रभात स्वर्णकार, अजितेश पाइक, अमृत मंडल, सुरजीत, मनमोहन वाधवा, नंदू राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
