राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
विधायक शिव अरोरा ने गैरसैंण विधानसभा सत्र के पहले दिन नियम 300 के अन्तर्गत रुद्रपुर क्षेत्र मे जलभराव की समस्या के विषय को उठाया
विधायक अरोरा ने वाटर ड्रेनेज़ प्लान के कार्य को शुरू करने की रखी मांग
रुद्रपुर। भराड़ीसैंण गैरसैंण मे अयोजित उत्तराखंड के विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने नियम 300 के अन्तर्गत रुद्रपुर मे जलभराव की गंभीर समस्या को सदन मे उठाया, उन्होंने कहा जरा सी अल्प वर्षा मे मेरी विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर मे जगह जगह जलभराव की समस्या हो जाती है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है,साथ ही निचले क्षेत्रों मे अत्यधिक जलभराव के कारण घरो मे पानी भरने व प्रतिवर्ष उनका काफ़ी नुकसान होता है, विधायक ने कहा रुद्रपुर मे पानी निकासी हेतु कोई ड्रेनेज़ प्लान नही है जिससे आमजन मानस को प्रतिवर्ष होने वाली जलभराव की समस्या से निजाद मिल सके।
विधायक शिव अरोरा ने कहा वर्ष 2021 मे अक्टूबर माह मे हुई भारी बारिश से रुद्रपुर क्षेत्र मे आई आपदा के कारण रुद्रपुर क्षेत्र के लोगो को भारी
नुकसान का समाना करना पड़ा था, बस्तियों मे 8-10 फिट तक जलभराव हो जाने से कई घर बह गये ओर बज़ार क्षेत्र मे व्यापारियों की दुकाने जलमग्न हो गई जिससे उनको करोड़ो का नुकसान झेलना पड़ा था, मुख्यमंत्री स्वयं आपदा इलाकों का जायदा लेने स्वयं रुद्रपुर आये थे।
विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रत्येक वर्ष आपदा से आमजन को बहुत बड़े स्तर पर नुकसान का सामना करना पड़ता है। 2023 मे भी बाढ़ मे बह जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी ओर इस वर्ष भी एक युवक बाढ़ के पानी मे बह जाने से उसको अपनी जान गवानी पड़ी जिसको मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 घंटे के भीतर परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता चैक सौपा गया था।
उन्होंने कहा वर्ष 2023 मई माह की 11 तारीख को जलभराव जैसी गंभीर समस्या के स्थायी समाधान हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को वाटर ड्रेनेज़ प्लान का प्रस्ताव दिया गया था जिसको मुख्यमंत्री द्वारा शासनादेश कर अपनी मुख्यमंत्री घोषणा शामिल किया था।
विधायक ने कहा वही वाटर ड्रेनेज़ प्लान के स्थायी समाधान हेतु वींकेएस इंफ्रास्ट्रक् मनेजमेंट द्वारा इसके सर्वें कर डीपीआर को अंतिम रूप दे दिया गया है।
लिहाजा इसको देखते हुऐ ड्रेनेज़ प्लान के आगे के कार्य को अतिशीघ्र आरम्भ किया जाये जिससे प्रति वर्ष रुद्रपुर क्षेत्र मे जलभराव के कारण होने वाली अत्यधिक हानि व आमजन इस गंभीर समस्या से निजाद मिल सके।