रम्पुरा एकराम आर्य पार्क मे शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व संध्या निकली कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

रम्पुरा एकराम आर्य पार्क मे शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व संध्या निकली कलश यात्रा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

रुद्रपुर। रम्पुरा एकराम आर्य पार्क मे सोमवार से शुरू होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा की पूर्व संध्या एकराम आर्य पार्क से कलश यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा शामिल हुऐ, जिसमे सैकड़ो महिलाये सर पर कलश लेकर पूरे रम्पुरा का भ्रमण करते हुऐ कलश यात्रा निकाली गई जहाँ जगह जगह कलशयात्रा का स्वागत अभिन्दन हुआ।
वही विधायक शिव अरोरा ने इस अवसर पर कहा रमपुरा जो सदैव सनातन धर्म का ध्वजवाहक रहा है जहाँ समय समय धार्मिक आयोजन होते रहते है उसी क्रम मे एकराम आर्य पार्क मे सोमवार से प्रारम्भ होने जा रही भव्य श्रीमद् भागवत कथा के पूर्व संध्या निकाली गई कलश यात्रा मे रहना हुआ।
विधायक ने कहा भागवत कथा मनुष्य जीवन का सार है जो व्यक्ति को जीवन जीने की शैली को बताती है, निश्चित रूप से रमपुरा मे चलने वाली यह भागवत कथा जो राजवीरजी महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न होगी, जिसका समापन 2 नवंबर को होगा, उसमे भारी संख्या मे श्रद्धांलु शामिल होकर भागवत कथा का धर्म लाभ उठाएंगे।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, पार्षद पूनम कोली, गिरीश पाल, चन्द्रसेन चंदा, चंद्रपाल, सुदामा कोली, राज कोली, महेश कोली, भीमसेन गुप्ता, सुनील यादव,राज कोली, यादराम कोली, सोनू कोली, प्रेम कोली, मयंक कक्कड़, रमा देवी, प्रीति, मंजू कोली, राजू कोली, राजकुमार कोली, दिव्या आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  बिजनौर का हिस्ट्रीशीटर सुहैल उर्फ सोनू गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड बनाकर, पहचान छिपाकर रह रहा था

महापौर ने छठ घाटों पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा  नगर निगम की टीम के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया