मोतीपुर मे आयोजित अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

मोतीपुर मे आयोजित अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा के मोतीपुर मे आयोजित अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुऐ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा।
विधायक शिव अरोरा ने मोतीपुर अखण्ड नाम कीर्तन मे पहुंचकर राधा कृष्ण के चरणों मे नमन कर आशीर्वाद लिया।
वही सकीर्तन करने आये भजन मंडली के साथ विधायक शिव अरोरा ने राधा नाम पर भक्तिमय वातावरण मे झूमते नजर आये।

विधायक शिव अरोरा बोले अखण्ड नाम सकीर्तन से उनका विशेष लगाव है ओर क्षेत्र मे होने वाले सकीर्तन मे अक्सर शामिल होते आ रहे है बिना रुके दिन रात चलने वाले सकीर्तन की भव्यता दिव्यता देखते ही नजर आती है, हमारे बंगाली समाज के लोगो मे इसकी विशेष महत्व है, सकीर्तन का श्रवण मात्र से मन मे शांति की अनुभूति होती है, अपने आराध्य से जुड़ने का यह एक बेहतर माध्यम है।
इस दौरान आयोजन कमेटी द्वारा विधायक अरोरा को अगवस्त्र भेट कर स्वागत किया गया।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, अमित नारंग, जगजीत घुम्मन, सुरजीत कीर्तनिया, विमल दास, प्रभुजोत, अजीत पाल, रामप्रकाश, सूरज सिंह, निमाई सरकार व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

नगर पंचायत दिनेशपुर–पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच  कांटे की टक्कर में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम रही विजयी  मैच में दिखा भाईचारा और बेहतरीन खेल भावना

रूद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को खनन सुधारों पर 200 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने पर गहरा हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है

जय हिंद वंदेमातरम।🇮🇳 भारत के सभी सम्मानित नागरिकों, मातृशक्ति से निवेदन है कि हमारे शत्रु पाकिस्तान से हमारी सेना पूरी बहादुरी से मुकाबला कर रही है।

राजभवन में आयोजित सर्वधर्म गोष्ठी में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी