विधायक शिव अरोरा ने किरतपुर में एनएच 74 से उत्तर प्रदेश की सीमा को जाने वाले मार्ग के सतह सुधार के कार्य का फीता काटकर शुभारम्भ किया

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

विधायक शिव अरोरा ने किरतपुर में एनएच 74 से उत्तर प्रदेश की सीमा को जाने वाले मार्ग के सतह सुधार के कार्य का फीता काटकर शुभारम्भ किया

रुद्रपुर। एनएच 74 से किरतपुर ग्रामसभा होते हुऐ उत्तर प्रदेश की सीमा मनिहारखेड़ा को जाने वाले मुख्य मार्ग के सतह सुधार के कार्य का विधायक शिव अरोरा द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

विधायक शिव अरोरा ने कहा किरतपुर क्षेत्र के मुख्य मार्ग जो काफ़ी खस्ता हाल में थे बरसात के कारण रोड में गड्डे हों गए थे जिसको लेकर स्थानीय लोगो को उस मार्ग के प्रयोग में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था आये दिन टुक टुक पलटने की घटना सामने आती थी

वही मार्ग के सतह सुधार से आवागमन पहले बेहतर होगा
जिसका कार्य आरम्भ हों गया है।

वही मार्ग का कार्य आरम्भ होने से स्थानीय लोगो ने काफ़ी राहत महसूस की इसी प्रकार जहाँ जहाँ अन्य क्षेत्रों में सड़को की हालत खराब है उसको सही करवाने या बनवाने का कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान प्रधान आशीष यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण पासवान, राजेश पासवान, विनोद धामा, गुरमीत सिंह, आशीष कुमार, चंदन नेगी, राजेश तिवारी, सहायक अभियंता पीडब्लूडी केशव लाल, मनोज मदान, मोनू कबीरा, संजीव गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, रामकुमार शर्मा राज दुबे आदि लोग मौजूद रहे।

More From Author

हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा में आज मानवता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, सितारगंज तथा समस्त महाविद्यालय परिवार के संयुक्त सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा में आज मानवता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, सितारगंज तथा समस्त महाविद्यालय परिवार के संयुक्त सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

सबके सहयोग से स्मार्ट सिटी का विजन होगा साकारः विकास शर्मा  महापौर ने इन्द्रा कालोनी और आदर्श कालोनी में निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास