विधायक शिव अरोरा ने शिवपुर क्षेत्र मे 200 से अधिक जरूरतमंद लोगो को बाटे कम्बल! लिया महिला,बुजुर्गों का आशीर्वाद

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

विधायक शिव अरोरा ने शिवपुर क्षेत्र मे 200 से अधिक जरूरतमंद लोगो को बाटे कम्बल! लिया महिला,बुजुर्गों का आशीर्वाद

रुद्रपुर। कड़ाके की ठंड मे विधायक शिव अरोरा ने लगातार कंबल वितरण कार्यक्रम को जारी रखते हुऐ ग्राम शिवपुर मे निर्धन जरूरतमंद बजुर्ग, महिला दिव्यांग वर्ग के 200 से अधिक लोगो को कंबल वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया।
वही शिवपुर पहुँचे विधायक शिव अरोरा ने लोगो को सम्बोधित करते हुऐ कहा मेरी मातृशक्ति बुजुर्गो का आशीर्वाद प्यार ही मेरी ताकत है और जनता की सेवा ही हमारे जीवन का मूल मंत्र है।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा शिवपुर क्षेत्र मे सड़को के निर्माण से लेकर मंदिर सौंदर्यकरण, टिन शेड निर्माण जैसे कार्य उनके द्वारा करवाए गये है।
उन्होंने कहा भाजपा राज मे ही देश की तस्वीर बदली है, तो इस विकास से रुद्रपुर भी अछूता नहीं रहा जिसमे हमारा मेडिकल कॉलेज निर्माण तेज गति से हो रहा है, केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 2026 मे प्रारम्भ होंगी, साथ ही बंग भवन का निर्माण कार्य भी इस वर्ष आरम्भ होगा,रिंग रोड फ़रवरी अंत तक जनता को समर्पित होंगी और साथ ही रुद्रपुर के पास मे ही एक एम्स भी इस वर्ष बनकर तैयार हो जायेगा जिसके बाद स्वास्थ के क्षेत्र मे रुद्रपुर के लोगो को इलाज के लिये ऋषिकेश के चक्कर नहीं लगाने पडेगे।
विधायक शिव अरोरा ने कहा हमने रोड नाली निर्माण के साथ साथ रुद्रपुर के विकास मे बड़ी बड़ी योजना को लाने का कार्य किया है।
विधायक बोले दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजे जाने वाला मुफ्त राशन आज गरीब के चूल्हे तक पहुंच रहा है जिसमे पहले होने वाली राशन के नाम पर लूट काला बजारी पर अंकुश लगा है और गरीब का हक गरीब को शत प्रतिशत मिल रहा है यह बताता है सरकार कितनी पारदर्शिता के साथ जनता जनार्दन की सेवा कर रही है।
वही कंबल वितरण को लेकर भी विधायक शिव अरोरा ने कहा की पूरी विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों मे लगातार कंबल वितरण किये जा रहे है इससे पहले भी मुखर्जीनगर मे 500 लोगो को कंबल बाटे थे तो शिवपुर मे भी 200 से अधिक लोगो को कम्बल बाटने का पुनीत कार्य करने का अवसर मिला है निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है इस दौरान महिला बुजुर्गो ने विधायक शिव अरोरा को खूब आशीर्वाद प्यार लुटाया।

इस दौरान गदरपुर ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर,भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश बजाज, ग्राम प्रधान आनंदखेड़ा राजकुमार चौधरी, प्रधान सुमंगल, बीडीसी राजेंद्र सैनी, नरेश तपाली, मनमोहन वाधवा, अशोक ढाली, नवीन, करुंना, विपल्व, कौशल विश्वास, रवि ढाली, शिवकुमार, मयंक कक्कड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

BREKING News – खटीमा से बहुत बड़ी और दुखद खबर। सूत्र वरिष्ठ व्यवसाई जशोधर भट्ट ने खुद को मारी गोली। मौके पर पहुंची पुलिस,छेत्र में सनसनी,दुख का माहौल।

खेल भूमि’ के रूप में उभर रहा उत्तराखंड’: विकास शर्मा  राज्य स्तरीय कबड्डी में ऊधमसिंह नगर बना चैंपियन  महापौर ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित