

राजीव कुमार गौड
महापौर दीपक बाली ने ढेला पुल के पास डाले जा रहे कूड़े को गंभीरता से लिया
काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने मुरादाबाद रोड स्थित ढेला पुल के पास डाले जा रहे कूड़े को गंभीरता से लिया है और आज उन्होंने मौके का निरीक्षण कर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। उन्होंने नगर निगम प्रशासन को भी निर्देश दिए कि जो लोग कूड़ा डाल रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया जाए।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस नगर निगम प्रशासन ने एक ट्रैक्टर ट्राली को ढेला नदी के पुल के पास कूड़ा डालते हुए पकडकर सीज कर दिया था और जो लोग कूड़ा डाल रहे थे उनको हिदायत दी थी कि इस कूड़े को उठाकर टंचिग ग्राउंड में भिजवाया जाए लेकिन उन्होंने रात में मौका पाकर कूड़े को पहले तो जलाया और उसके बाद उसे मिट्टी से दबा दिया। महापौर दीपक बाली नगर निगम अधिकारियों के साथ आज मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर कूड़ा डाल रहे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि जो भी लोग गंदगी डाल रहे हैं और नदी को भी प्रदूषित कर रहे हैं उनके विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए। उन्होंने नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि दानिश नाम का जो व्यक्ति कूड़ा डालने के लिए चिन्हित हुआ हैं उस पर अर्थ दंड डाला जाए और भविष्य में वह ऐसा घ्रणित कार्य न करें इसके लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट पर्यावरण मित्रों की टीम मुकेश चावला आदि मौजूद थे। महापौर ने कहा कि हम काशीपुर को साफ स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने में लगे हुए हैं। किसी को भी गंदगी फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने जनता से भी अनुरोध किया कि वह भी जनसहभागिता निभाए और जो भी व्यक्ति सड़कों पर कूड़ा डालते देखा जाए उसे रोका जाए। जिस दिन काशीपुर की जनता सफाई की मुहिम में नगर निगम के साथ आ गई तो कोई ताकत ऐसी नहीं जो हमारे काशीपुर को गंदा कर सके।
