महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर महत्वपूर्ण भेंट वार्ता की

Spread the love

महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर महत्वपूर्ण भेंट वार्ता की

काशीपुर। देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर महापौर दीपक बाली ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक महत्वपूर्ण भेंटवार्ता की, जो नगर के विकास और जनसुविधाओं पर केंद्रित रही। इस दौरान महापौर बाली ने काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रही योजनाओं, भविष्य की जरूरतों और विकास के विज़न को विस्तार से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। महापौर दीपक वाली ने जो जो आवश्यकताएं व्यक्त की मुख्यमंत्री ने उन सभी पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी जिस पर महापौर ने काशीपुर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री श्री धामी का आभार जताया और कहा कि काशीपुर के प्रति उनके स्नेह और आशीर्वाद के चलते ही विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और काशीपुर बदल रहा है।

मेयर बाली ने नगर की प्रमुख समस्याओं को गंभीरता से रखते हुए ठोस प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अत्याधुनिक कचरा निस्तारण वाहनों की आवश्यकता बताई जिस पर काशीपुर नगर निगम को कूडा निस्तारण हेतु 30 वाहनदेने की बात मान ली गई और शहर के विभिन्न हिस्सों में 5000 स्ट्रीट लाइट्स लगाने का अनुरोध किया ताकि नागरिकों को रात में सुरक्षित माहौल मिल सके। यह मांग भी स्वीकृत हो गई। साथ ही, उन्होंने नालियों की सफाई और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में योजनाओं को साझा किया। नाले और नालियों की सफाई तथा मरम्मत हेतु भी डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेयर द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को गंभीरता से सुना और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। नगर में आवारा पशुओं की समस्या को देखते हुए मेयर बाली ने स्वीकृत जमीन पर गौशाला निर्माण हेतु 4 करोड़ 89 लाख 88हजार रुपए दिए जाने की मांग की। नगर के आठ प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा हुई ताकि, काशीपुर को एक सांस्कृतिक व पर्यटक स्वरूप मिल सके।

महापौर बाली ने एक इंटीग्रेटेड एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स के निर्माण का विचार भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, जिसकी लागत लगभग ₹46 करोड़ आंकी गई है। उन्होंने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में सभी प्रशासनिक विभाग एक ही छत के नीचे संचालित होंगे, जिससे जनता को त्वरित सेवाएं मिलेंगी और प्रशासनिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी। मुख्यमंत्री धामी ने इस प्रस्ताव को अत्यंत उपयोगी बताया और इसे प्रगतिशील उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम माना।

गिरिताल क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर भी मेयर बाली ने मुख्यमंत्री से विशेष अनुरोध किया। 25 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत झील के चारों ओर हरियाली, वॉकिंग ट्रैक, आकर्षक फाउंटेन सिस्टम और पर्यटन सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरिताल को प्रमुख पर्यटन केंद्र बनाकर न केवल नगर की छवि को निखारा जा सकता है, बल्कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

मेयर बाली ने अंत में पांच नए पार्कों के निर्माण और मौजूदा पार्कों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और हरियाली से भरपूर सार्वजनिक स्थल प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने इन सभी प्रस्तावों की सराहना की और काशीपुर नगर निगम के सर्वांगीण विकास हेतु हरसंभव सहायता प्रदान करने पर सहमति जताई साथ ही विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने विशेष कर जल भराव की समस्या के निदान हेतु किए जा रहे कार्यों के प्रति मुख्यमंत्री ने नगर निगम की पीठ भी थपथपाई।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित। कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।

राज्य को इस वित्त वर्ष अनटाइड फंड से 615 करोड रुपए की धनराशि मिलनी तय

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों की विरुद्ध सख्त रुख नानकमत्ता पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’ हिट, 3 लाख की स्मैक के साथ 3 तस्कर दबोचे!