महापौर दीपक बाली ने रिक्शा चालकों के अनुरोध पर नगर निगम में कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन की अवधि 1 माह बढ़ाई

Spread the love

महापौर दीपक बाली ने रिक्शा चालकों के अनुरोध पर नगर निगम में कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन की अवधि 1 माह बढ़ाई

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने ई रिक्शा चालकों के अनुरोध पर नगर निगम में कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन की अवधि 1 माह के लिए बढ़ा दी है और कहा है कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए केवल यह अंतिम मौका है। इस अवधि में ई रिक्शा चालक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें क्योंकि उसके बाद कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी और रिक्शा चालक गत दिवस महापौर से मिले थे और उन्होंने एक ज्ञापन देते हुए कहा था कि रिक्शा चालक लगातार नगर निगम में रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और काफी रजिस्ट्रेशन हो भी चुके हैं लेकिन नगर निगम द्वारा रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक की जो समय सीमा दी गई थी वह बहुत कम है और इस दौरान चूंकि त्योहारों का समय चल रहा है और बरसाते भी हैं जिस कारण रिक्शा चालकों को रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी आ रही है अतः इस अवधि को एक माह के लिए और बढ़ा दिया जाए। महापौर ने ई रिक्शा चालकों की समस्याओं को देखते हुए और उनके पदाधिकारियों के अनुरोध के चलते मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए एक माह की अवधि बढ़ा दी है और अब रिक्शा चालक 8नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख चोरी की 08 मोटरसाइकिल बरामद, एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार थाना गदरपुर पुलिस ने जनपद व अन्य राज्यों से चोरी की गई 08 मोटरसाइकिलों को किया बरामदगी

ऑनकोप्लास्टी ने दी महिलाओं को कैंसर से जीत के साथ नई उम्मीद अब स्तन कैंसर के बाद भी बनी रहेगी स्त्री की पहचान और आत्मविश्वास