महापौर ने नवोदय विद्यालय में किया पौधारोपण – एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ने का किया आह्वान

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

महापौर ने नवोदय विद्यालय में किया पौधारोपण
– एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़ने का किया आह्वान

रूद्रपुर। लोक पर्व हरेला के पावन अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

महापौर ने इस अवसर पर सभी से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा प्रकृति हमारी धरोहर है, और हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वच्छ पर्यावरण छोड़े। हरेला सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारे समर्पण और जिम्मेदारी का प्रतीक है। एक पौधा लगाने का अर्थ है, जीवन को रोपना। जब हम यह कार्य अपनी मां के नाम करते हैं, तो यह भाव और भी पवित्र हो जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय में चल रही शैक्षणिक व पर्यावरणीय गतिविधियों की जानकारी दी और छात्रों को अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, शहीद भगत सिंह मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, राजन राठौर, पार्षद चिराग कालरा, उप प्रधानाचार्य पी.के. विद्यार्थी, विजेंद्र कुमार, अनुराग शर्मा, एमसी सुयाल, राकेश कुमार, संजीव कुमार, पूजा सुयाल, अजय रावत, विजय तोमर सहित कई गणमान्य नागरिक और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख: ऊधम सिंह नगर पुलिस ने दो शातिर अंतरराज्यीय चोर अवैध हथियारों और लाखों के चोरी के आभूषणों सहित किए गिरफ्तार

विधायक शिव अरोरा ने 187 करोड़ के विकास कार्यों की रुद्रपुर को सौगात देने पर देश के गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रेसवार्ता कर जताया आभार विधायक बोले उनके द्वारा दिये गये प्रस्ताव अब धरातल पर उतरने लगे है

रुद्रपुर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में मारी लंबी छलांग प्रदेश में प्रथम और राष्ट्रीय स्तर पर 68वीं रैंक

ग्राउंडिंग सेरेमनी को लेकर महापौर ने ली आढ़ती एसोसिएशन की बैठक – व्यापारी वर्ग से अधिकाधिक सहभागिता का आह्वान