रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स की बैठक में बोली मातृशक्ति रविन्द्रनगर में नशे से हो रही घरों की अर्थव्यवस्थायें चौपट

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स की बैठक में बोली मातृशक्ति रविन्द्रनगर में नशे से हो रही घरों की अर्थव्यवस्थायें चौपट

रूद्रपुर- ‘रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स’ कार्यकम के महत आज रविन्द्रनगर में हुई बैठक में नशे के मामले पर चर्चा, विचार विमर्श एवं निराकरण के उपाय आदि बिंदुओ पर केन्द्रित वार्ता में मातृशक्ति नें नशे से टूट रही अर्थव्यस्था का मामला प्रमुख रूप से उठाते हुये इसके खिलाफ एकजुट होनें की मुहिम को अपना समर्थन देकर बूथ कमेटी बनानें का निर्णय लिया।

आज रविन्द्र नगर की बैठक का आयोजन समाजसेवी एस.पी. सरकार के संचालन तथा संजय सरकार की अध्यक्षता में काली मंदिर प्रांगण में किया गया।

बैठक को सबोंधित करते हुये समाजसेविका मलिना नें कहा कि नशे का असर सिर्फ नशा करने वाले व्यक्ति तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे परिवार, खासतौर पर मातृशक्ति पर गहरा आर्थिक बोझ डालता है। महिलाएँ परिवार की रीढ़ होती हैं, और जब घर का कोई सदस्य नशे की चपेट में होता है, तो सबसे ज्यादा आर्थिक कष्ट उन्हें उठाने पड़ते हैं। नशा करने वाला व्यक्ति अक्सर काम पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाता, नौकरी छूट जाती है या कमाई कम हो जाती है। इसका सीधा असर महिलाओं पर पड़ता है।

समाजसेविका मोनिका ढाली ने कहा कि एक बार घर के बालक या पुरुष के नशे की चंगुल में आ जाने से महिलाओं को घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। बच्चों की पढ़ाई व जरूरतों में कटौती व घर के जरूरी सामान तक खरीद पाने में दिक्कत होती है।

समाजसेवी एस.पी. सरकार नें कहा कि नशे पर खर्च होने वाला जो पैसा घर की जरूरतों पर लगना चाहिए, वह नशे में बर्बाद हो जाता है। इससे महिलाएँ उधार लेने को मजबूर होती हैं, घर की बचत खत्म होती है अक्सर छोटे-छोटे खर्च भी भारी लगने लगते हैं। इसलिये हमें नशे के खिलाफ ‘रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स की मुहिम को समर्थन देकर अपने घर की अर्थव्यवस्था को भी बचाना है और समाज को भी बचाना है।

समाजसेवी संजय हालदार नें कहा कि पूरे रविन्द्र नगर के युवाशक्ति को समाजसेवी सुशील गाबा के ‘रूद्रपुर अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान से जोड़ा जायेगा तथा वार्ड में पदयात्रायें निकालकर नशे के कारोबार की जड़ें उखाड़ दी जायेंगी। जब जब युवा जागा है, तब तब ऐसे समाजविरोधी तत्वों को रविन्द्र नगर से खदेड़ा गया है।

इस दौरान समाजसेवी सुशील गाबा, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश तनेजा, हैप्पी रंधावा, एस.पी. सरकार, संजय हालदार, समाजसेविका मोनिका ढाली, चन्दना हालदार, मलिना, मनीष कुमार, सूरज भान, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्षा नेहा सामंत, विद्युत बैरागी, बालीराम, रूबी आदि उपस्थित रहे।

More From Author

रूद्रपुर। बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड फौजी मटकोटा में सम्पन्न हुए चुनावों में ज्ञान सिंह चौहान एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उनके पुनः चयन पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल तथा ठाकुर जगदीश सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने चौहान का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कोरे वादे नहीं धरातल पर दिख रहा परिवर्तनः विकास शर्मा  महापौर ने कई वार्डो में किये ताबड़तोड़ शिलान्यास