कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की दो नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” एवं “BE 6” की भव्य लांचिंग

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

कुमार आटोव्हील्स रूद्रपुर में महिन्द्रा की दो नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” एवं “BE 6” की भव्य लांचिंग

Mahindra का बड़ा धमाका
सिंगल चार्ज में 500 Km चलने वाली ई.कार लॉन्च 7 एयरबैग से सुरक्षा भी बेजोड़

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” एवं “BE 6” की भव्य लांचिग मैं0 कुमार आटोव्हील्स प्रा0लि0, किच्छा बाईपास रोड रूद्रपुर में आज दिनांक 08.02.2025 को मुख्य अतिथि एवं कम्पनी के सीएमडी श्री शिव कुमार अग्रवाल जी, निदेशक अभिषेक अग्रवाल, निदेशक सौरभ अग्रवाल, निदेशक श्रीमती रुक्मण अग्रवाल निदेशक श्रीमती सरीन अग्रवाल शुभम अग्रवाल जी एवं महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।
इस अवसर पर कम्पनी के महाप्रबन्धक सेल्स श्री विपिन पाण्डे एवं प्रबन्धक तारिक शम्सी द्वारा वाहन के फीचर व उसकी खुबियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। उन्होनें बताया कि इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में महिंद्रा ने अपनी नई कार “XEV 9e” एवं “BE 6” लॉन्च कर खलबली मचा दी है। कार की खुबियों के बारे में बताया कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिकल एसयूवी “XEV 9e 5 सीटर की कीमत रू0 21.90 से रू0 30.50 लाख है। यह 4 वेरिएंटस और 1 गियरबाक्स विकल्पों में उपलब्ध है। यह कार सात एयरबैग्स के साथ आती है।
बताया कि कार एडवांस्ड चार्जिंग सिस्टम से लैस है, जिसकी वजह से यह कार 20 प्रतिशत चार्ज से 80 प्रतिशत होने में सिर्फ 20 मिनट का समय लेती है। यह सिर्फ छह सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें ट्रिपल स्क्रीन दी गई है और साथ ही इंफोटेनमेंट की भी शानदार सुविधाएं हैं। कार हरमन कार्डोन के 16 स्पीकर के साथ आती है, जिससे कार का साउंड सिस्टम शानदार अनुभव देता है। कार में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है और कार में पांच रडार्स और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2-एडीएएस सिस्टम दिया गया है। जिससे कार में यात्रा का अनुभव बेहद सुरक्षित रहने वाला है। महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में स्पेस का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसकी वजह से कार में सफर काफी आरामदायक रहेगा। कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ग्लास रूफ भी दिया गया है। कार में ऑटो पार्क की भी सुविधा है, जो इस कार को बेहद खास बनाती है। कार को एक शानदार और मस्कुलर एक्सटीरियर दिया गया है। एक्सटीरियर में कनेक्टेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शानदार लोगो, 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
महिन्द्रा BE 6 की कीमत 18.90 से 26.90 लाख है। महिंद्रा BE 6 के पैक थ्री में सोनिक स्टूडियो, एक पैनोरमिक सनरूफ, डैशबोर्ड पर फैली 43 इंच की स्क्रीन और लाइवयोरमूड प्रीसेट थीम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इस पैक में रेंज, एवरीडे और रेस नाम से तीन ड्राइव मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा, पैक में ADAS लेवल 2 भी है जो 5 रडार और एक विजन सिस्टम का इस्तेमाल करता है।
कम्पनी के निदेशकों ने कम्पनी के अभी तक की उपलब्धियों के बारे में बताया। कहा कि कार्य की गुणवत्ता, परफारमेन्स क्वालिटी के कारण ही हमारी गिनती इण्डिया के टाप डीलर्स में होती है। उनके द्वारा महिन्द्रा वाहन के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बताया गया कि भविष्य में महिन्द्रा के और भी सेगमेन्ट देखने को मिलेगे। “XEV 9e” का 7 सीटर वेरिएंट भी जल्द ही लांच होगा।
इस अवसर पर महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी एवं इन्श्योरेन्स व फाईनेन्स कम्पनी के अधिकारी व शोरूम के कर्मचारीगण सहित शहर के गणमान्य लोग व ग्राहकगण उपस्थित थे।
ललित दुम्का
मो0 9927076712

More From Author

युवाओें को आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरतः विकास शमा्र नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का महापोर ने किया शुभारम्भ रूद्रपुर। जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र, ऊधम सिंह नगर की ओर से अंतर जिला युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम का आयोजन किच्छा स्थित सुंदर बाग बैलेस में किया गया। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रूद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा ने किया। पहले दिन युवाओं को साहित्य विषय पर जानकारियां दी गयी। बता दें विकसित भारत अभियान के तहत देश भर में युवा आदान प्रदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से भी अंतर जनपदीय युवा आदान प्रदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारभ मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के व्यक्तित्व विकास और कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश का वर्तमान और भविष्य हैं। वो देश की नींव हैं, जिस पर देश की प्रगति और विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की ऊर्जा व्यर्थ बर्बाद होने से बचाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम जरूरी है। युवाओें को एक उन्नत एवं आदर्श जीवन की ओर अग्रसर करना वर्तमान की सबसे बड़ी जरूरत है। युवा सपनों को आकार देने का अर्थ है सम्पूर्ण मानव जाति के उन्नत भविष्य का निर्माण। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने भारत के नवनिर्माण के लिये मात्र सौ युवकों की अपेक्षा की थी। क्योंकि वे जानते थे कि युवा ‘विजनरी’ होते हैं और उनका विजन दूरगामी एवं बुनियादी होता है। उनमें नव निर्माण करने की क्षमता होती है। आज की युवापीढ़ी में प्रतिभा की कमी नहीं है मगर उनके दिलो दिमाग में अच्छे विचारों के बीज पल्लवित कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से युवा सपनों को पंख लग रहे हैं। युवाओं को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देहरादून से आये 29 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन इन युवाओं को साहित्य की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के तहत इन युवाओं को जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन विरासतों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके अलावा खेल एवं बाहरी गतिविधियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास एवं चर्चा, सामुदायिक कार्य एवं टीम बिल्डिंग का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है जिससे उनमें सामाजिक समरसता, कौशल विकास और नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक, मोहन सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन यादव, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना समेत कई लोग मौजूद थे।

आज नानकमत्ता पब्लिक स्कूल को अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु में पर्यावरण शिक्षा के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन अवार्ड 2024 दिया गया।

समर स्टडी हॉल के सक्षम प्रताप सिंह ने लहराया 38 वें राष्ट्रीय खेल महोत्सव में परचम

थाना ट्राजिट कैम्प  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरुद कार्यवाही के निर्देशानुसार