कुंज चौधरी ने CBSE नॉर्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में जीता कांस्य पदक

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

कुंज चौधरी ने CBSE नॉर्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में जीता कांस्य पदक

आर ए एन पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में कक्षा 7 में अध्ययनरत इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी कुंज चौधरी ने हाल ही में ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी, जसपुर में आयोजित CBSE नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।

देशभर के करीब 4000 चुनिंदा खिलाड़ियों की भागीदारी वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुंज चौधरी ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी और खेल के प्रति अनुशासन से टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि ने रुद्रपुर, उत्तराखंड और उनके माता-पिता का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।
कुंज के पिता, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी  हरीश चौधरी, ने बेटे की इस सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कुंज बचपन से ही मेहनती और अनुशासित रहा है। उसकी यह उपलब्धि हम सभी के लिए गौरव की बात है। आज वह जिस मुकाम पर है, उसके पीछे उसका जुनून और लगातार मेहनत है।
रुद्र लाइंस क्रिकेट अकादमी के कोच श्री नवीन टम्टा और दीपक आर्य ने भी कुंज की इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।
टम्टा ने कहा कि कुंज में विशेष प्रतिभा है। उसने जो समर्पण और लगन दिखाई है, वह निश्चित रूप से उसे एक दिन राष्ट्रीय टीम तक पहुँचाएगी। यह तो बस उसकी शुरुआत है
रुद्रपुर के इस उभरते सितारे की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय बन गई है।

इस उपलब्धि पर पूर्व मेयर रामपाल सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना भनोट, डिसएबल स्पोर्टिंग समिति के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चूघ अनिल चौहान राकेश सिंह भुवन गुप्ता शैलेंद्र रावत प्रमोद शर्मा विनय विश्वास अंबर सिंह आयुष तनेजा बबलू दिवाकर शरद जोशी सत्य प्रकाश अनु चौधरी आदि लोगों ने बधाई दी।।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पीएमवीबीआरवाई योजना एवम् निधि आपके निकट पर कार्यक्रम

माँ बाल सुन्दरी परिणय सेवा संस्था 31 जरूरतमंद गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवायेगी