कोतवाली ट्रांजिट कैंप पुलिस की कार्रवाई  अभद्र व्यवहार करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

कोतवाली ट्रांजिट कैंप पुलिस की कार्रवाई  अभद्र व्यवहार करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सार्वजनिक स्थान जगतपुरा सिडकुल ढाल पर एक व्यक्ति द्वारा राहगीरों के साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने की सूचना पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से अंगद पुत्र अजीत सिंह, निवासी सिडकुल ढाल के पास मुखर्जीनगर थाना ट्रांजिट कैंप, जनपद उधम सिंह नगर (मूल निवासी नज़रिया पोस्ट मजहरिया, थाना व जिला बक्सर, बिहार) को हिरासत में लिया।

शांति व्यवस्था भंग करने के मद्देनज़र अभियुक्त के विरुद्ध  धारा 125, 126, 135(3), 170 BNSS के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1️⃣ अंगद पुत्र अजीत सिंह
निवासी – सिडकुल ढाल के पास मुखर्जीनगर, थाना ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर
मूल निवासी  नज़रिया पोस्ट मजहरिया, थाना व जिला बक्सर (बिहार)

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग   अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

कोतवाली किच्छा पुलिस की बड़ी सफलता  महिला हत्या कांड का दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे  लालपुर किच्छा क्षेत्र में सृष्टि शर्मा हत्याकांड का हुआ पूरा खुलासा मुख्य आरोपी अमित शर्मा के बाद उसका भाई सुमित सिंह भी गिरफ्तार

मुन्ना के बयान पर बंगाली युवा छात्र संगठन ने फूका पुतला