काशीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने स्कूटी पर गांजा ले जाते एक दबोचा

Spread the love

राजीव कुमार

.

काशीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने स्कूटी पर गांजा ले जाते एक दबोचा

काशीपुर। नशे के विरुद्ध कार्यवाही करती कोतवाली पुलिस टीम ने 3.128 किग्रा. अवैध गांजा स्कूटी पर ले जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पचायत चुनाव के दृष्टिगत मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रम्पुरा काशीपुर से एक मंजीत सिंह पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा, काशीपुर को स्कूटी संख्या -यूके18टी-0622 में एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 3.128 किग्रा. अवैध गांजा ले जाते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मंजीत सिंह के विरुद्ध धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती,
उपनिरीक्षक कंचन पडलिया, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सामन्त, हेड कांस्टेबल पीयूष भट्ट,
कांस्टेबल किशोर फर्त्याल, कांस्टेबल दर्शन सिंह, महिला कांस्टेबल वन्दना शामिल थे।

More From Author

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, – विवेचना की गुणवत्ता सुधार हेतु डीजीपी उत्तराखंड की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी मे जिला पंचायत कार्यालय पर ममता बजाज पत्नी राजेश बजाज व हरनीत कौर पत्नी गुरबाज सिंह ने लिया नाम वापसी, करेंगे भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमिता विश्वास के पक्ष मे प्रचार