काशीपुर। एक माह तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहे हैं

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

काशीपुर। एक माह तक रोजा रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहे हैं

। आज सुबह ईदगाह समेत की शहर की विभिन्न मस्जिदो में ईद की नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ की गई। ईद मना रहे मुस्लिम समुदाय में इस बार भी खासा उत्साह दिख रहा है। खासकर बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में जमा होना शुरू हो गए थे। हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की तथा सदका, फितरा, जकात जमा कराई, वहीं गरीबों को दान दिया। काशीपुर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने काशीपुर की ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अता कराई और भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ अल्लाहताला से मांगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। वहीं, हिंदू समाज के तमाम लोगों ने ईदगाह पहुंच कर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश कर एकता-अखंडता की मिसाल कायम की।

More From Author

सेवानिवृत होने पर मंडी निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी को दी भावभीनी विदाई

विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय लोक निर्माण विभाग के साथ की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों मे तेजी लाने के दिये निर्देश