आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने वालो के खिलाफ की कार्यवाही
काशीपुर। जिलाधिकारी के आदेशानुसार
जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी टीम काशीपुर द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण के विरुद्ध अभियान चलाते हुए ग्राम खाईखेड़ा व बरखेड़ी में नाले के किनारे अवैध शराब खाम की दो भट्टियां, शराब बनाने के उपकरण, दस हजार लहन मौके पर नष्ट कर 180 लीटर शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किये। टीम में सोनू सिंह आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक असीस सिद्दीकी, सिपाही संजीव कुमार, कृष्ण चन्द्र व विकास रावत मौजूद रहे।