सीबीएसई क्रिकेट टूर्नामेंट में जेसीज के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

सीबीएसई क्रिकेट टूर्नामेंट में जेसीज के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नॉर्थ जोन-1 क्रिकेट टूर्नामेंट में जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त कर नेशनल नॉर्थ जोन 1 की टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह प्रतियोगिता ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी जसपुर, उधमसिंहनगर में सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित की गई। इसमें तीन आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रतिभाग किया, जिसमें जीवांश यादव, निदीश पचौरी एवं आदित्य यादव ने स्वर्ण पदक तथा पार्थ सिंह एवं श्रेय पंवार ने रजत पदक जीता। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले तीनों खिलाड़ी नॉर्थ जोन-1 की टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीबीएसई टूर्नामेंट खेलने जायेंगे।

विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विजेता प्रतिभागियों एवं उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने में सहायता करती है। जिससे उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं। विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य श्री आर. डी. शर्मा सहित अनुभाग प्रमुखों एवं समस्त शिक्षकों ने विजयी प्रतिभागियो को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।

More From Author

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था   क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा वाछीत अभियुक्तो के विरुद्द कार्यवाही करते हुए

जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ने किया कमल सिंह को सम्मानित। कमल की मेहनत और संघर्ष की कहानी सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है भारत भूषण चुघ, अध्यक्ष, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन।

रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने शुक्रवार को किच्छा रोड स्थित कपूर ट्रेडर्स के नये प्रतिष्ठान का फीता काटकर शुभारंभ किया