Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने काशीपुर के विकास के लिए करोड़ों रुपए की लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

 

 

काशीपुर। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिचाई ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने काशीपुर क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ ही जनपद स्तर पर अधिकारियों के साथ भी बैठक की। चैती चौराहे के समीप स्थित ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने ऊधमसिंहनगर जिले के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत 35 करोड़ 48 लाख 38 हजार रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक कर आमजन से संबंधित विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत में अब दो से अधिक संतान वाले लोग भी चुनाव लड़ सकते हैं। 25 जुलाई 2019 से पूर्व जिनके 2 से अधिक संतानें हैं वह अब चुनाव लड़ सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के सीधे चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है, जिस पर जल्द ही संविधान में संशोधन और हमारी मांग को जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव का अधिकार राज्य सरकार को दे दिया जाए जिस तरह से मेयर के चुनाव का अधिकार राज्य को मिला है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा स्वयं सहायता समूह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्य क्षमता एवं दक्ष अभिवृद्धि के लिए केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2023-24 के अंदर 242 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही हम उनके निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगे और 29 विषय पंचायतों को समर्पित करेंगे जिससे पंचायतें मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि हमारे गांव मजबूत होंगे तथा पंचायत से मजबूत होंगी तो देश मजबूत होगा। काशीपुर के विकास के बारे में उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में केवल 3 काशी हैं, जिसमें उत्तरकाशी, गुप्तकाशी और काशीपुर सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि काशीपुर के विकास में निश्चित रूप से कोई कमी नहीं रखी जाएगी। काशीपुर में द्रोणासागर की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है तो वहीं बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा रामनगर से बाजपुर के लिए डायवर्जन हेतु भी प्रयास किए जा रहे हैं।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.