रुद्रपुर पहुंचे सिंचाई विभाग सचिव युगल किशोर पंत ने डीएम ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक दिए आदेश निर्देश

Spread the love

रुद्रपुर पहुंचे सिंचाई विभाग सचिव युगल किशोर पंत ने डीएम ओर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक दिए आदेश निर्देश

रूद्रपुर सचिव सिंचाई युगल किशोर पंत ने जिलाधिकारी व सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ जिला सभागार में उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश के मध्य सिंचाई विभाग की सम्पत्तियों के हस्तांत्रण सम्बन्धित बैठक लेते हुए जनपद में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की सिंचाई भूमियों का राजस्व विभाग के साथ दोबारा सर्वे करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सचिव सिंचाई को बताया कि हरिपुरा बौर जलाशय में सिल्ट जमा हो गया है जिससे जलाशय में पानी भण्डारण क्षमता कम हो गयी है। इसलिए जलाशय की डिसिल्टिंग कराना आवश्यक है। जिस पर सचिव ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को जलाशय डिसिल्टिंग कराने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा प्रस्ताव दो प्रकार से बनाया जाये। पहला प्रस्ताव जलाशय से सिल्ट को हटाने हेतु टेंडर करने का व दूसरा स्वंय जलाशय से सिल्ट निकालने का प्रस्ताव बनाकर भेजे। जिलाधिकारी ने मेलाघाट खटीमा में जगबूड़ा नदी से से हो रहे भू कटाव की जानकारी देते हुए जगबूड़ा नदी में बाढ़ सुरक्षा एव भू कटाव रोकने हेतु तटबन्ध बनाने हेतु धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होने बताया कि अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा उपरोक्त कार्य के लिए 4.80 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
अधीक्षण अभियंता सिंचाई ने बताया कि वर्ष 2021 में दोनो राज्यों के मुख्य अभियंताओं एवं अन्य अधिकारियों द्वारा संयुक्त बैठक में सम्पत्तियों एवं दयित्वों के विभाजन प्रकरणों पर वार्ता की गयी तथा उत्तराखण्ड को हस्तान्त्रण की जाने वाली भूमि, भवनों का चिन्हिकरण की कार्यवाही की गयी। जिसमे उधमसिंह नगर में धौरा जलाशय, नानकसागर जलाशय, बैगुल जलाशय की भूमि कुल 8859.349 है0 में से 1854.274 है0 भूमि वन विभाग, व 70.198 है0 भूमि राजस्व विभाग को हस्तान्त्रित की जा चुकी है। जबकि सिंचाई विभाग द्वारा 354.374 है0 भूमि की मांग प्रस्तुत की गयी। जिसके सापेक्ष सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 332.748 है0 भूमि व 198 भवनों में से 48 भवनों के हस्तान्त्रण पर सहमति व्यक्त की गयी जो आतिथि तक अपेक्षित है। सचिव सिंचाई ने जनपद में उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की भूमियों का राजस्व विभाग के साथ दोबारा सर्वे करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य अभियंता सिंचाई कुमांऊ संजय कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता पीके दीक्षित, एमपी खरे, अधिशासी अभियंता आनन्द सिंह नेगी, बीएस डांगी, एके जौन, सहायक अभियंता पंकज ढौडियाल, हरीश चन्द्र, राकेश यादव आदि मौजूद थे।

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

भट्ट फिर बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट की अध्यक्ष पद पर ताज पोशी