राजीव कुमार बोलेरो की उधम सिंह नगर
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में भोले – भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले साईबर फ्राड गैंग का हुआ पर्दाफाश
एसओजी काशीपुर और कोतवाली काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 02 साईबर ठग गिरफ्तार
लोगों के बैंक एकाउण्ट का एक्सेस लेकर देते थे ठगी को अंजाम
ठगी करने में प्रयुक्त कार , 02 तमंचे और 9 लाख 80 हजार रुपये बरामद
एसओजी काशीपुर व काशीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग मुखविर की सूचना मौ0 लक्ष्मीपुर पटटी पर दो व्यक्ति एक कार में मोटी रकम लेकर अवैध अस्लाह के साथ काशीपुर क्षेत्र में आ रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा डिजायन सेण्टर के पास लक्ष्मीपुर पटटी तिराहे पर यूके-07-बीडी 7018 को रोककर कर चैक किया गया तो वाहन में सवार दाउद पुत्र अयूब व तरूण भारद्वाज पुत्र मनोज शर्मा के कब्जे से 01-01 तमंचा 315 बोर व कार में रखे 980000 हजार रूपये बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में मु0अ0सं0-84/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके पास से जो रूपये बरामद हुए हैं वह साइबर ठगी के रूपये हैं जिसे हम लोग विभिन्न फर्म व लोगों के एकाउण्ट में डलवाकर उन्हें कुछ रूपये देकर व स्वयं 3-4 प्रतिशत खुद रखकर आगे दे देते हैं जिससे कि हमें मोटा मुनाफा होता है। कल दिनांक 28-02-25 में जो 9 लाख 80 हजार रूपये बरामद हुए है वह हमने दिलशाद पुत्र वजीर अहमद निवासी ढेला बस्ती के खाते में 990000 डलवाये और 980000 ले लिये जिसे हम आगे देने जा रहे थे। उक्त सम्बन्ध में विवेचना प्रचलित है घटना में संलिप्त लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है। गिरफरतारशुदा अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मौ0 दाउद पुत्र मौ0 अयुब निवासी चांद मस्जिद के पास जसपुर जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र 21 वर्ष
2- तरुण भारद्वाज पुत्र मनोज शर्मा निवासी मौ0 नत्था सिंह थाना जसपुर जनपद ऊधमसिंहनगर उम्र 28 वर्ष
बरामदगी
1- रु0 9,80,000/- कैश
2- एक कार (शैवरले बीट)
3- 02 अद्द तमंचे 315 बोर मय कारतूस
4- 02 अद्द मोबाईल फोन
पुलिस टीम
उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर,
उप निरीक्षक मनोज धौनी कोतवाली काशीपुर,
हे0 का0 विनय कुमार एसओजी, का0 कैलाश तोमक्याल,
का0 दीपक कठैत एसओजी,
का0 प्रदीप कुमार एसओजी,
का0 कुलदीप एसओजी,
का0 अनिल आगरी कोतवाली काशीपुर,
का0 अमरजीत कोतवाली काशीपुर ।