सब-जूनियर व जूनियर नेशनल जु-जित्सू चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 11 स्वर्ण, 8 रजत ओर 7 कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक । उत्तराखंड बना नौवीं बार ओवरऑल चैंपियन।

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

सब-जूनियर व जूनियर नेशनल जु-जित्सू चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों का जलवा, जीते 11 स्वर्ण, 8 रजत ओर 7 कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक । उत्तराखंड बना नौवीं बार ओवरऑल चैंपियन।

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। राष्ट्रीय स्तर पर जिले के होनहार जु-जित्सू खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 19 से 23 दिसंबर 2025 तक आईजीआई स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में आयोजित हुई सब–जूनियर, जूनियर नेशनल जु-जित्सू चैंपियनशिप 2025 में उत्तराखंड राज्य जु-जित्सू टीम में शामिल जिले के 25 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 8 रजत ओर 7 कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक जीतकर जिले एवं राज्य का मान बढ़ाया है।

जानकारी देते हुए जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव एवं कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व में आयोजित हुई सब–जूनियर, जूनियर नेशनल जु-जित्सू चैंपियनशिप 2025 में 22 राज्यों के 800 से अधिक खिलाड़ियों सहित लगभग 150 रेफरियों, जजों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा, जिन्होंने उत्तराखंड की पदक श्रेणी में अहम भूमिका निभाई, जिससे उत्तराखंड राज्य ने 56 स्वर्ण, 22 रजत, 12 कांस्य पदक सहित कुल 90 पदक जीतकर नौवीं बार ओवरऑल चैंपियंस बनने का खिताब प्राप्त किया। वहीं उत्तर प्रदेश दूसरे ओर असम राज्य तीसरे स्थान पर रहे।

महासचिव भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में बबीता अधिकारी, देव चंद, शिवानिया गोस्वामी, तेजस्विनी नेगी, आराध्या, सृष्टि वशिष्ठ, प्रज्ञान बिष्ट, अंशिका शर्मा ने स्वर्ण पदक । सिद्धांत गौतम, अभिनव, कर्णिका कांडपाल, आरव चंदेल, आस्था राणा, शिवम ने रजत पदक, एवं सिद्धांत, तेजस्विनी, लक्षिता जोशी, प्रज्ञान, अमन सिंह, रोहित भट्ट ने कांस्य पदक जीते। सभी पदक विजेता खिलाड़ीयों को जिला जु-जित्सू एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ओर आगे भारती ने बताया कि अगामी अप्रैल माह में श्रीलंका में आयोजित होने जा रही साउथ एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों को भारत देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी, महासचिव अमित अरोरा, निदेशक प्रशासन सतीश जोशी, प्रभारी उप निदेशक खेल रसिका सिद्दीकी, जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, जॉनी हीराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, कृष्ण चौहान, विक्रम सिंह, रूनू शर्मा, गुलशन कुमार, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, वसीम खान, नरेंद्र सिंह, कृष्ण साना, सतविंदर सिंह, जिला डीएसओ जानकी कार्की, सतनाम चावला, सुखदेव सिंह, शंकर सिंह बसेरा, चेतन धीर, शेखर सक्सेना, जय प्रकाश सहित अनेकों प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने खटोला ग्रामसभा मे एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास लोकार्पण विधायक बोले रुद्रपुर मे विकास कार्यों क़ो मिली रफ्तार

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्राचीन मोटा महादेव मंदिर, बेलनाग करतारपुर रोड, रुद्रपुर में पहुंचकर भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का सामूहिक जाप कर सोमनाथ मंदिर की अखंडता एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना व संकल्प लिया

किच्छा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती के अवसर पर किच्छा विधानसभा में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य वक्ता साकेत अग्रवाल एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

रुद्रपुर – चार साहबजादों के शहीदी दिवस के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। युवा पंजाबी सभा के प्रदेश अध्यक्ष और समाजसेवी भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में अग्रसेन चौक पर आज प्रातः चार साहबजादों को नमन करते हुए भंडारे का आयोजन किया गया ।