मा0 विधायक रुद्रपुर को व उतराखण्ड सहित मणिपुर उडीसा कर्नाटक व अन्य राज्यो के मा0 विधायकगणो को कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की मांग करने वाले गैंग का मुख्य अभियुक्त को दिल्ली से किया गिरफ्तार।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

मा0 विधायक रुद्रपुर को व उतराखण्ड सहित मणिपुर उडीसा कर्नाटक व अन्य राज्यो के मा0 विधायकगणो को कैबिनेट मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की मांग करने वाले गैंग का मुख्य अभियुक्त को दिल्ली से किया गिरफ्तार।

घटना के त्वरित खुलासे के लिए एसएसपी  पुलिस टीम को 5000 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।

वादी मुकदमा  अभिषेक मिश्रा सहयोगी  शिव अरोड़ा मा0 विधायक रुद्रपुर द्वारा तहरीरी सूचना दिनांक 13 फरवरी 2025 को समय 15.22 पर एक मोबाईल नम्बर 9871933657 से कॉल जिससे द्वारा मा0 विधायक जी को अपना परिचय मा0 केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के पुत्र श्री जय शाह के रूप में देते हुए उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने तथा बताने कि आप नाम मंत्री के लिये आया है मेरी इस बारे में श्री नड्डा अंकल जी से भी बात हो गई है । उन्होंने पार्टी फण्ड में आपसे सहयोग 03 करोङ की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है, तथा परसों हम फाईनल कर रहे है। विधायक महोदय द्वारा संदेह होने पर श्री अमित साह जी एंव श्री नड्डा जी से बात करवाने के लिये कहा तो वह इधर उधर की बातें करने लगा जिस पर संदेह होने पर अन्य माध्यमों से फोन करने पर उसके फ्राड होने की पुष्टि होने तथा विधायक महोदय को झूठे मामले में झांसा देकर मंत्री पद का प्रलोभन देकर पैसे ठगने तथा बदनाम करने की मंशा की साजिश रचने के संबंध में दी गई जिस संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 89/2025 U/S 308(2) /319(2)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसके अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर एंव एस0ओ0जी0 रुद्रपुर को निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के क्रम में एस0ओ0जी0 रुद्रपुर एंव कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी हाउस नंबर 1 सपेरा बस्ती घरोली थाना गाज़ीपुर पूर्वी दिल्ली 96 उम्र 19 वर्ष को दिल्ली करकर डुमा कोर्ट के पास से गिरप्तार किया गया अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया गया कि मैं उवैश व प्रियांशु पन्त दोस्त हैं हम तीनो दोस्तो को रहीसी में ठाठ-बाट से रहना व क्लब जाना और नशा करने का शौक है । हमरे पास पैसो की कमी होने पर हमने दिनांक 26-01-25 को मिलकर एक योजना बनायी कि अलग –अलग राज्यों के विधायकों के फोन नं0 अरेन्ज किए तथा इसके लिये हमने ECI AFFIDEVIT साईट में जाकर मणिपुर , उडीसा, कर्नाटक व उत्तराखण्ड के विधायको के मोबाईल नम्बर निकाले । फिर विकीपिडीया से उनके बारे में पूरी की पूरी जानकारी हासिल की और उसका खांका तैयार किया और हमने उनसे मन्त्री बनने के नाम पर पैंसे वसूलने की तैयारी कर ली और अगर वो नही मानते तो उनको बदनाम करने व फंसाने की धमकी देकर पैंसे की मांग करते गिरप्तार अभियुक्त गौरवनाथ सर्वेश मिश्रा और विशेष कुमार के साथ दिल्ली में एक ठगी के मुकदमे में जेल गया था। उन्ही से इसने ये तरीका सीखां है । बाद मे गौरव का उनसे झगडा होने पर सम्पर्क खत्म हो गया । इसलिये गौरव ने उवैश और प्रियांशु पन्त को अपने साथ लिया । प्रियांशु पन्त की बोलने की स्कील अच्छी थी और इसके बाद तीनों ने दो मोबाईल नंबरो से देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नम्बर व वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया और और केन्द्रीय गृह मन्त्री श्री अमित शाह के पुत्र के नाम पर फोन करने किया और पैसो की मांग की फिर इन तीनो ने दिनांक 13-02-25 व 14-02-25 को उत्तराखण्ड में रूद्रपुर विधायक , हरिद्वार मैं रानीपुर विधायक , नैनीताल विधायक जी को फोन काल किये इन्होने एक मो0न0 को जय शाह के नाम से चलाया और दूसरे नं0 को जय शाह जी के पी0आर0ओ0 के नाम से चलाया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त- गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी हाउस नंबर 1 सपेरा बस्ती घरोली थाना गाज़ीपुर पूर्वी दिल्ली 96 उम्र 19 वर्ष
पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, प्रभारी एसओजी निरीक्षक संजय पाठक, वरि0उ0नि0 नवीन बुधानी, उ0नि0 गणेश दत्त भट्ट, उ0नि0 जितेन्द्र खत्री, का0 महेश राम, का0 राजेन्द्र कश्यप (एस0ओ0जी0), का0 महेन्द्र कुमार।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा द्वारा   पुलिस लाईन रुद्रपुर में होने वाली पुलिस आरक्षी पुरुष भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

वेंडिंग जोन में दुकानों का शुल्क हुआ निर्धारित व्यापारियों की सहमति से तय हुआ मूल्य, जल्द ही मुख्यमंत्री सौंपेंगे दुकानों की चाबी