हल्द्वानी_विधायक सुमित हृदयेश ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी की पुण्यतिथि पर गौशाला पहुँचकर की गौसेवा

Spread the love

हल्द्वानी_विधायक सुमित हृदयेश ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी की पुण्यतिथि पर गौशाला पहुँचकर की गौसेवा

 

हल्द्वानी – विधायक सुमित हृदयेश ने अपनी पूज्यनीय माताजी, उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. डॉ. श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर राजपुरा स्थित गौशाला पहुँचकर गौसेवा की।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि माताजी का सम्पूर्ण जीवन करुणा, सेवा, सौहार्द और जनकल्याण को समर्पित था। वह केवल एक राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि हर वर्ग, हर समुदाय, और हर जीव मात्र के प्रति अपार संवेदना और ममता रखने वाली जननेत्री थीं।

आज उनकी पुण्यतिथि पर गौशाला में जाकर गौसेवा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए आत्मिक शांति और गौरव का विषय है। माताजी के आदर्श, संस्कार और सेवा-पथ ही हम सबकी प्रेरणा हैं।

इस अवसर पर गौशाला के कर्मचारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मिलकर गौसेवा में भाग लिया और स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

More From Author

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

संत शिरोमणि कबीर साहेब के प्रकटोत्सव पर रमपुरा मे अयोजित तीसरे सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा सात नव वर- वधू को दाम्पत्य जीवन की दी शुभकामनायें व आशीर्वाद

अहमदाबाद मे घायल व्यक्ति से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी –