

रुद्रपुर में गैंगवार जैसा माहौल… खेड़ा ईदगाह पर ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी

राजीव कुमार गौड़ रुद्रपुर। खेड़ा ईदगाह क्षेत्र शुक्रवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान एक युवक पिस्टल की बट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना के समय रवि चौहान सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे। फायरिंग की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई।