पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर क्षेत्र के 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण कर जनता क़ो किया समर्पित विधायक शिव अरोरा बोले नये साल पर रुद्रपुर की जनता क़ो दस करोड़ दस विकास कार्यों की सौगात

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर क्षेत्र के 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण कर जनता क़ो किया समर्पित
विधायक शिव अरोरा बोले नये साल पर रुद्रपुर की जनता क़ो दस करोड़ दस विकास कार्यों की सौगात

रुद्रपुर। नववर्ष पर रुद्रपुर क्षेत्र क़ो 10 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास कर सांसद अजय भट्ट ने दी सौगात।

रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के प्रयासो से 10 करोड़ के विकास कार्य के शिलान्यास लोकार्पण जिसमे नेशनल हाइवे 74, अपोलो टायर्स से दक्ष चौक तक 3.3 किलोमीटर 2.15 करोड़ की लागत से बने मार्ग का लोकार्पण, ट्रांजिष्ट कैम्प चामुंडा मन्दिर तक वाइट टॉपिग रोड 2 करोड़ की लागत से, रुद्रपुर हुन्दायी एजेंसी के ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल क़ो जाने वाले 1.5 करोड़ इंटरलोकिंग मार्ग के कार्य का लोकार्पण, मुख्य बाजार में 2.82 करोड़ की लागत से 2 किलोमीटर आंतरिक मार्गो का निर्माण के साथ बिगवाड़ा 40 लाख की लागत से वीर सिंह के घर से गुरुद्वारा क़ो जाने वाले सीसी सड़क का लोकार्पण के साथ विधायकनिधि के अन्तर्गत बिगवाड़ा क्षेत्र की कालोनीयों में हुऐ विभिन्न मार्ग के निर्माण कार्यों, मन्दिर सौंदर्यकरण, सामुदायिक भवन, टीन शेड जैसे छोटे बड़े कार्य शामिल है जिनका सांसद अजय भट्ट ने विधायक शिव अरोरा व महापौर विकास शर्मा की मौजूदगी में लोकार्पण शिलान्यास कर जनता क़ो समर्पित किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट बोले रुद्रपुर क्षेत्र में एक के बाद एक बड़े कार्य हमारी सरकार द्वारा निरंतर करवाए जा रहे चाहे वो रिंग रोड की बात करे जिसके बाद दिल्ली, देहरादून से आने वाले लोग सीधा हल्द्वानी नैनीताल की ओर जा सकेगे, वही मेडिकल कॉलेज की कक्षा 2026 में प्रारम्भ होने जा रही है, कामकाजी महिलाओ के छात्रवास का कार्य भी तेजी से चल रहा है ओर आपके बगल में किच्छा में सेटलाइट एम्स भी बहुत जल्द बन कर तैयार होगा जो स्वास्थ के क्षेत्र में कुमाऊ के लोगो के लिये बहुत उपयोगी सबित होगा।
भट्ट बोले यह डबल इंजन की सरकार में हम जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांगते है हमको वो मिल जाता है जनता की हर जरूरत पूरा करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है रोड कनेक्टिविटी से लेकर हर घर जल स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने वाले लगातार किया जा रहा है।
भट्ट ने कहा रुद्रपुर के विधायक बहुत संघर्षशील है जो लगातार अपने क्षेत्र की चिंता के लिए लगातार लगे रहते हैं इसका परिणाम है कि आज यह 10 करोड़ के विकास कार्य जनता को समर्पित किया जा रहे हैं।
भट्ट बोले हमारे जनप्रतिनिधि वो विधायक हो या मेयर लगातार जनता के बीच में रहते है उनकी एक एक सुख दुःख की चिंता करते है जबकि विपक्ष झूठ की राजनीति करने में विश्वास रखता है, जिसका परिणाम है हर राज्य के चुनाव भाजपा जीत हासिल कर रही है, वही बात करे उत्तराखंड में भी हमने निकाय पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम लहराया यह बताता है जनता का विश्वास भाजपा के साथ है तीसरी बार भी उत्तराखंड में भाजपा ही जीत हासिल करेगी हमारे युवा मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिये पूरी तत्तपरता के साथ कार्य कर रहे है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा आज रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के राज्य योजना, जिला योजना विधायक निधि के 10 करोड़ के विकास कार्य क़ो सांसद अजय भट्ट द्वारा रुद्रपुर की जनता को समर्पित किए गए जिनमें से अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं और कई कार्य अपने अंतिम चरण में है निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सांसद अजय भट्ट की विकास रूपी सोच के चलते रुद्रपुर का निरंतर विकास सुनिश्चित हुआ जिसका परिणाम धरातल पर जनता को नजर आने लगा हमने स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा रोड जैसी जनता की सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जाए,इसका लगातार ध्यान रखते हुए कार्य किया विधायक शिव अरोरा ने सांसद अजय भट्ट का आभार जताते हुए कहा निश्चित रूप से यह विकास कार्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सांसद अजय भट्ट की विकास रूपी सोच के चलते जनता क़ो समर्पित हुऐ है।
शिव अरोड़ा ने कहा आने वाले समय में विकास कार्यों को और तेजी से धरातल पर लाने का कार्य किया जाएगा हमने जाम मुक्त रुद्रपुर बनाने के लिए इंदिरा चौक से अटरिया मोड़ तक सौंदर्यकरण चौड़ीकरण के प्रथम चरण का कार्य आरंभ कर दिया है वहीं अगले कुछ दिनों में काशीपुर बायपास रोड का निर्माण कार्य का आरंभ हम करने जा रहे हैं जो रुद्रपुर में लगने वाले घंटों जाम से जनता को निजात दिलाने वाला होगा।

महापौर विकास शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में लगातार विधायक शिव अरोरा व हम रुद्रपुर क़ो आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है, रुद्रपुर महापौर का पदभार ग्रहण करने के बाद रुद्रपुर क़ो स्वच्छ विकसित बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है आने वाले दिनों में अटरिया मोड़ नाले क़ो कवर करने, मुख्य बाजार में शेष बचे नाला निर्माण कार्य, गंगापुर रोड चौड़ीकरण, किच्छा बाईपास चौड़ी जैसी कई बड़े कार्य करने जा रहे है।
महापौर बोले रुद्रपुर कैसे आगे बढ़े उसको लेकर हम एक टीम वर्क के रूप में मिल कर कार्य कर रहे जिसको रुद्रपुर की जनता ने देखा है कैसे रुद्रपुर में तेज गति से विकास कार्यों क़ो बढ़ाया जा रहा है।

इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी,मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल,धीरेश गुप्ता, वेद ठुकराल, शालनी बोरा, राजेश बजाज वेद ठुकराल,गजेंद्र प्रजापति, मोर सिंह यादव, किरन विर्क, रजनी रावत, कपिल शर्मा, जीतेन्द्र संधू, पिंटू पाल, प्रीत ग्रोवर, अनमोल विर्क, सचिन छाबड़ा, सतनाम सिंह, गोविन्द राय, मनोज छाबड़ा, सुनील यादव, विजय तोमर, नवीन पाण्डेय, गिरीश पाल,रोहित गुप्ता, राजकुमार कोली, चन्द्रसेन चंदा, रश्मि रस्तोगी, महेंद्र आर्य, मनीष गोस्वामी, भीमसेन गुप्ता, चंद्रपाल, रचित सिंह, प्रमोद शर्मा, जॉनी भाटिया, गुन्नू चौधरी,स्वाति शर्मा, प्रीति धीर, राधेश शर्मा, दिलीप अधिकारी,मयंक कक्कड़, एमपी मौर्य, कैलाश राठौर, सुभाष यादव, दजजोत बाजवा, अंकित सिंह, देव मेनन,राज कोली, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने रुद्रपुर क्षेत्र के 10 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण कर जनता क़ो किया समर्पित विधायक शिव अरोरा बोले नये साल पर रुद्रपुर की जनता क़ो दस करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा द्वारा मकर संक्रांति पर उत्तराखंड हाट मेले का आयोजन किया जाएगा