रुद्रपुर के दलित युवक की हत्या मामले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आईजी से की मुलाकात

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

रुद्रपुर के दलित युवक की हत्या मामले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आईजी से की मुलाकात

​रुद्रपुर। बाजपुर में एक विवाह समारोह के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए रुद्रपुर के दलित युवक सचिन की मौत के मामले में अब न्याय की गुहार तेज हो गई है। शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं परिक्षेत्र की आईजी रिद्धिम अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मामले में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

​घटनाक्रम के अनुसार, रुद्रपुर के रामपुर निवासी ओम प्रकाश का पुत्र सचिन (17 वर्ष) बीते 23 नवंबर को बाजपुर के दीपा कॉलोनी में एक बारात में गया था। आरोप है कि वहां मामूली विवाद के बाद लड़की पक्ष के कुछ दबंगों ने सचिन के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल सचिन ने इलाज के दौरान बरेली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ओम प्रकाश, जो स्वयं दिव्यांग हैं, का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को तो गिरफ्तार किया है, लेकिन अन्य नामजद आरोपी, जो प्रभावशाली और राजनीतिक रसूख वाले हैं, अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं।

​पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आईजी को बताया कि पीड़ित परिवार अत्यंत निर्धन है और आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते शेष आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है। प्रतिनिधिमंडल ने आईजी से मांग की है कि इस संवेदनशील मामले की विवेचना किसी निष्पक्ष अधिकारी को सौंपी जाए ताकि पीड़ित परिवार को भयमुक्त वातावरण और वास्तविक न्याय मिल सके। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में पीड़ित पिता ओम प्रकाश के साथ कई अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने खटोला ग्रामसभा मे एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास लोकार्पण विधायक बोले रुद्रपुर मे विकास कार्यों क़ो मिली रफ्तार

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज प्राचीन मोटा महादेव मंदिर, बेलनाग करतारपुर रोड, रुद्रपुर में पहुंचकर भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग पर विधिवत जलाभिषेक कर कार्यकर्ताओं के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का सामूहिक जाप कर सोमनाथ मंदिर की अखंडता एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रार्थना व संकल्प लिया

रूद्रपुर। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को रूद्रपुर में आयोजित होने वाली स्वदेशी संकल्प दौड़ कार्यक्रम के निमित्त आज युवा मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय रूद्रपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया।

विधायक शिव अरोरा ने खटोला ग्रामसभा मे एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास लोकार्पण विधायक बोले रुद्रपुर मे विकास कार्यों क़ो मिली रफ्तार