रुद्रपुर पांच मंदिर से श्री अमरनाथ की यात्रा के लिये सांसद अजय भट्ट ने जत्था को किया रवाना! मंगलमय यात्रा के लिये दी शुभकामनायें

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

रुद्रपुर पांच मंदिर से श्री अमरनाथ की यात्रा के लिये सांसद अजय भट्ट ने जत्था को किया रवाना! मंगलमय यात्रा के लिये दी शुभकामनायें

रुद्रपुर। श्री अमरनाथ सेवा मंडल के तत्वाधान में रविवार को रुद्रपुर पांच मंदिर से जत्था अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुआ जिसको नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट,रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने रवाना किया, जाथे में कुल 98 लोग शामिल हुए जो अपनी यात्रा पूर्ण कर 14 जुलाई को रुद्रपुर वापस लौटेंगे, वही अमरनाथ को जाने वाले श्रद्धालुओं का जगह जगह पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया वैसे इससे पहले पांच मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत्त पूजा अर्चना करते हुए अमरनाथ की यात्रा के लिए प्रस्थान किया।
सांसद अजय भट्ट ने सभी की मंगलमय सुखमय यात्रा की महादेव से कामना की एवं शुभकामनायें दी।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा,मेयर विकास शर्मा, यात्रा के सयोंजक सुनील ठुकराल, बाबू चड्डा, महेश बब्बर,विजय अरोरा, विजय विरमानी, बॉबी अरोरा, मानिक अरोरा, राजन राठौर, पंकज बांगा, संजय जुनेजा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, मयंक कक्कड़, मनीष चुघ, वरुण मुंजाल, मोहित कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

खानपुर पूर्व से भाजपा समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी अमिता विश्वास के नामांकन मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा! विधायक बोले एक बार फिर जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुऐ रिकॉर्ड मतो से जीतेगी अमिता विश्वास