

राजीव कुमार गौड
जेसीज में 12वीं के विद्यार्थियों का शुभकामनाओं के साथ विदाई समारोह
जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के प्रज्ञान भवन सभागार में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शुभकामनाओं हेतु समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने विचार और भावनाओं को साझा किया।
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, गीत एवं नाटक आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व पूजा, हवन एवं अरदास द्वारा विद्यार्थियों की परीक्षा में सफलता और उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सभी विद्यार्थियों द्वारा आध्यात्मिक एवं सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण में अपनी सफलता की कामना की गई।
विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, साथ ही कहा कि इस विद्यालय का इतिहास बहुत समृद्ध है और आप का दायित्व है कि अपने लिए बड़े लक्ष्य निश्चित करें। अपनी क्षमताओं का सकारात्मक उपयोग करें एवं इस परंपरा को आगे ले जाएं।
विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर छात्र-छात्राएँ देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं। आप सभी को विद्यालय की गरिमा को बनाए रखना है और विद्यालय का नाम रोशन करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आर डी शर्मा ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक आपकी सहायता के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आप सभी को अपने निरंतर अभ्यास एवं मेहनत से अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। अपने ओजस्वी सम्बोधन के उत्तरार्ध में “जिन्दगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम, वो फिर नहीं आते…” का सस्वर गायन कर समूचे छात्र समुदाय को भाव-विभोर कर दिया। उस क्षण सभागार स्मृतियों एवं संवेदनाओं से प्रस्फुटित हो उठा।
समारोह का समापन विद्यार्थियों के ग्रुप फोटो सेशन और लंगर ग्रहण के साथ हुआ। अंत में सभी अनुभाग प्रमुखों तथा शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं।
