एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार, ऊधमसिंहनगर पुलिस का व्यापक जागरूकता अभियान

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार, ऊधमसिंहनगर पुलिस का व्यापक जागरूकता अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार, ऊधमसिंहनगर पुलिस ने जनपद के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण और व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों और साइबर खतरों से सुरक्षित रखना है।

नशा मुक्ति और जागरूकता पर विशेष ध्यान
अभियान के तहत, पुलिस टीमों ने विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ बातचीत की। उन्हें मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियों, इसके शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों और इन लत से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्रों को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ, सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

साइबर सुरक्षा की पाठशाला
इसी क्रम में, श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में साइबर सुरक्षा को लेकर भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। इन कार्यक्रमों में छात्रों और शिक्षकों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन गेमिंग के नकारात्मक प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा ऑक्सफोर्ड एकेडमी, रुद्रपुर में छात्रों और शिक्षकों को विभिन्न साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, साइबर बुलिंग, स्टॉकिंग, ग्रूमिंग और साइबर स्लेवरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ऑनलाइन रहते हुए कैसे सतर्क रहें, अपनी निजी जानकारी को कैसे सुरक्षित रखें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या स्थानीय पुलिस को कैसे दें।

पुलिस की अपील
ऊधमसिंहनगर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे जागरूक रहें और किसी भी प्रकार के नशे या साइबर अपराध का शिकार होने से बचें। यह पहल जनपद में एक सुरक्षित और बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में एक अहम कदम है।

More From Author

*रुद्रपुर। ग्राम सभा बिंदुखेड़ा से दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान काबल सिंह ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया।* इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने काबल सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें पुनः प्रधान चुने जाने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रधान के रूप में जनता की सेवा करना सबसे बड़ा दायित्व है। मुझे विश्वास है कि काबल सिंह ग्राम सभा के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटेंगे और क्षेत्र की अपेक्षाओं पर ऽरा उतरेंगे। कार्यक्रम के दौरान जोगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला, बलकार सिंह, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता और शिवकुमार शिब्बू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

सीबीजी प्लांट में जापान की तकनीक से विकसित होगा सुगंधित वनः महापौर महापौर ने किया ‘फ्रेगरेंस फॉरेस्ट’ कार्यक्रम का शुभारंभ, सुगंधित पौधे लगाये

पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी जरूरीः ठुकराल