हर घर तिरंगा देश की अस्मिता का प्रतीक – चुघ
रुद्रपुर – स्वतंत्रता दिवस से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ आज बरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान मे सहभागिता की। उन्होंने भारत माता, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता भारत भूषण चुघ ने कहा कि हर घर तिरंगा देश की अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक देशवासी का अभिमान है। भारतीय जनता पार्टी ने पूरे जनपद में विधायकों से लेकर संगठन के पदाधिकारी को हर घर तिरंगा अभियान के तहत दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव राष्ट्र के हित को लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य करती है, ऐसे में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है,और स्वतंत्रता दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सभी स्मारकों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और देश की वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता चुघ ने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस निकाला जाएगा और विभाजन से प्रभावित लोगों से भेंट कर उनके संस्मरण को याद किया जाएगा।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रतनलाल गुप्ता, महामंत्री राम सिंह ,कोषाध्यक्ष इंद्रपाल गंगवार, उपाध्यक्ष बाज सिंह, गुरविंदर सिंह ,चंदन आर्य ,ललित प्रसाद, राजेश कुमार ,शिवकुमार ,राहुल देव कश्यप राजू कोली,प्रियांशु गंगवार समेत तमाम लोग मौजूद थे।