डीएम भदौरिया ने कार्यदायी संस्था को जल्द मेडिकल कॉलेज पूरा करने के निर्देश दिए डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को समीक्षा करने के भी निर्देश दिए

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

डीएम भदौरिया ने कार्यदायी संस्था को जल्द मेडिकल कॉलेज पूरा करने के निर्देश दिए

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को समीक्षा करने के भी निर्देश दिए

रुद्रपुर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अपने कैम्प कार्यालय में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज संचालित करना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता में है, इसलिए कार्यदायी संस्था मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें, इसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए दिनरात शिफ्ट में कार्य किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का एकेडमिक ब्लॉक,हॉस्टल,लाइब्रेरी का निर्माण प्रथम फेज में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज संचालित करने हेतु एमसीआई के भ्रमण से पूर्व प्रथम फेज के कार्य पूर्ण किए जाय। उन्होंने कहा कि कॉलेज संचालन हेतु क्या क्या मेडिकल उपकरण चाहिए,लाइब्रेरी में क्या किताबें चाहिए उनकी चेकलिस्ट बनाकर खरीद कार्यवाही भी करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। उन्होंने साथ ही साथ इलेक्ट्रिकल कार्य भी कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मेडिकल कॉलेज व सर्किट हाउस कार्य परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बिना मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति के किसी भी प्रकार का भुगतान आगे नहीं किया जाएगा, ताकि निर्माण की गुणवत्ता और प्रगति पर कड़ी निगरानी रखी जा सके व त्वरित कार्य किए जा सके।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि मेडिकल कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण समय पर पूरा हो और चिकित्सा शिक्षा प्रारम्भ हो व जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हों।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के के अग्रवाल, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ जी एस तितियाल, परियोजना प्रबन्धक पेयजल निर्माण निगम नरेन्द्र नवानी, सहायक अभियंता पेयजल निर्माण निगम विधुत प्रमोद रस्तोगी आदि मौजूद थे।

More From Author

खनन क्षेत्र में सुधार कार्यों में उत्तराखंड अव्वल केंद्र ने खनन कार्यों में सुधार के लिए 100 करोड़ रूपये दिए मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ा रुख — 08 लाख रुपये से अधिक कीमत के 5000 अवैध इंजेक्शन व 326 बोतल अवैध सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार