ऊधमसिंहनगर में मतगणना की पुख्ता तैयारी: खटीमा, सितारगंज और रुद्रपुर के स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थलों का DM और SSP ने किया निरीक्षण

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

ऊधमसिंहनगर में मतगणना की पुख्ता तैयारी: खटीमा, सितारगंज और रुद्रपुर के स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थलों का DM और SSP ने किया निरीक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के सफलतापूर्वक मतदान के बाद, जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर  नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा ने आज खटीमा, सितारगंज और रुद्रपुर में मतपेटियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थलों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

खटीमा, सितारगंज और रुद्रपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
तीनों स्थानों पर, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ रहने और सभी सुरक्षा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। स्ट्रॉन्ग रूम परिसरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग और बैकअप की जांच की गई, और 24 घंटे कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए।

इसी क्रम में, मतगणना स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने मतगणना में आने वाले व्यक्तियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थलों को चिह्नित करने, मतगणना के दिन यातायात को सुचारु रूप से चलाने, और मतगणना स्थल पर विद्युत की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश न करने देने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई।

स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा हेतु विशेष व्यवस्था
प्रत्येक स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के लिए 01 सेक्शन पीएसी और 01 सशस्त्र गार्द (जिसमें 01 मुख्य आरक्षी और 03 आरक्षी शामिल हैं) तैनात की गई है। इस प्रकार, सातों स्ट्रॉन्ग रूम में कुल 07 सेक्शन पीएसी तथा 07 हेड कांस्टेबल और 21 कांस्टेबल नियुक्त किए गए हैं।

ऊधमसिंहनगर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, और मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और उन्हें ड्यूटी पर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

More From Author

सू0वि0)- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में ब्लॉक रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर के सफल मतदान प्रक्रिया हेतु जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में बनाये गये

ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पीएमवीबीआरवाई योजना एवम् निधि आपके निकट पर कार्यक्रम