सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं लॉ कॉलेज काशीपुर में द मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा जिला उधम सिंह नगर की टीम का चयन किया गया.

Spread the love

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं लॉ कॉलेज काशीपुर में द मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा जिला उधम सिंह नगर की टीम का चयन किया गया.

काशीपुर द मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा जिला उधम सिंह नगर की टीमों का चयन बालक एवं बालिका वर्ग में किया गया जिसमें उधम सिंह नगर की जेसिस् पब्लिक स्कूल रुद्रपुर,डी.पी.एस रूद्रपुर,भारतीयम स्कूल रुद्रपुर,आर्यन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की टीमों के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया टीमों के चयनकर्ता में राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रगति दुमका,श्वेता भाकुनी,कशिश शर्मा रहे.
सिटी मिनी गोल्फ एसोसिएशन काशीपुर के सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि उक्त ट्रायल सभी टीमों के 50 छात्र-छात्रों के द्वारा दिया उक्त ट्रायल में रुद्रपुर एवं जिला उधम सिंह नगर की अंडर-19 टीमों का चयन किया गया इसमें पूर्व विगत माह काशीपुर की अंडर-19 टीमों का भी चयन किया जा चुका है शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी चयनित खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्राप्त होगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नीरज आत्रेय कार्यकारिणी सदस्य दामिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड उक्त अवसर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ॉ. नागेंद्र शर्मा, काशीपुर के अध्यक्ष पी.के.बक्शी, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर आईएमटी कॉलेज के कुल सचिव डॉक्टर विशाल शर्मा प्रतियोगिता के संयोजक श्री लोकेश पांडे, नेशनल अंपायर जया पांडे राष्ट्रीय खिलाड़ी अनमोल कुमार पंचक संगठन उत्तराखंड के महासचिव बबलू दिवाकर मैनेजर भूपेंद्र सिंह,हर्षिता, मयंक सहित अनेको खिलाड़ी उपस्थित रहे.

More From Author

रुद्रपुर – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 127 वें एपिसोड का प्रसारण किया गया। जिसे देशभर में 33 भाषाओं और 29 बोलियां में सुना गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख  थाना गदरपुर पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ आदतन अपराधी को किया जिलाबदर