जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड विलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ल्ड फ्लू (H5N1 Avian Influenza Virus) के प्रकरण संज्ञान में आया है
, इसलिए जनपद में विशेष सर्तकता सुनिश्चित किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश से जनपद मेें कुक्कुट, पक्षियों, कुक्कुट मांस, अण्डा आदि परिवहन कर लाये जाने पर एक सप्ताह की अवधि तक रोक लगायी जाती है।
रूद्रपुर l जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड विलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ल्ड फ्लू (H5N1 Avian Influenza Virus) के प्रकरण संज्ञान में आया है, इसलिए जनपद में विशेष सर्तकता सुनिश्चित किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश से जनपद मेें कुक्कुट, पक्षियों, कुक्कुट मांस, अण्डा आदि परिवहन कर लाये जाने पर एक सप्ताह की अवधि तक रोक लगायी जाती है।
जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि जनपद रामपुर के विकास खण्ड विलासपुर के कुछ ग्रामों में बर्ल्ड फ्लू होने के कारण सतर्कता एवं एहतियातिक तौर पर उत्तर प्रदेश से जिन्दा मुर्गा/मुर्गी, मुर्गा मांस, अण्डा इत्यादि पर एक सप्ताह की लिए परिवहन पर रोक लगा दी गयी है। उन्होने कहा कि जनपद के पोल्ट्री पर कोई प्रतिबन्ध नही है। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल व निरंतर मुर्गियों की सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने प्रभागीय वनाधिकारियों को भी पक्षियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये यदि कोई पक्षी मृत्य अथवा बीमार पाये जाते है तो उसको सुरक्षित करते हुए तुरन्त सूचना पशु चिकित्साधिकारी को देने के निर्देश दिये। उन्होने उप जिलाधिकारियों, पशु चिकित्साधिकारियों व निकाय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म एसोशिएशन एवं मुर्गी मांस व्यापारियो के साथ बैठक करें व उन्हे जागरूक करते हुए उनके पोल्ट्री फार्म में यदि किसी मुर्गी को कोई बीमारी के लक्षण प्रकट होते है तो तुरन्त सूचना देने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद के उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस प्रशासन को मुर्गी मासं व अण्डा परिवहन पर पैनी नजर रखते हुए चैकिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद में अभी बर्ल्ड फ्लू के कोई प्रकरण नही है, इसलिए घबराने की कोई बात नही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डीएफओ यूसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी व सभी उप जिलाधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी व निकाय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे़ थे।