सू0वि0)- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में ब्लॉक रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर के सफल मतदान प्रक्रिया हेतु जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में बनाये गये

Spread the love

 

 

(सू0वि0)- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में ब्लॉक रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर के सफल मतदान प्रक्रिया हेतु जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में बनाये गये

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में प्राप्त 07 शिकायतों के निराकरण सम्बन्धी जानकारी ली तथा राज्य निर्वाचन आयोग, देहरादून को प्रत्येक दो-दो घण्टे में भेजे जाने वाली सूचनाओं का अवलोकन किया। कंट्रोल रूम द्वारा इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदान प्रतिशत की जानकारी साझा करने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गयी जिसमें प्रत्येक पोलिंग बूथवार मतदान प्रारम्भ होने की सूचना से प्रत्येक दो घण्टे में होने वाले कुल मतदान की सूचना अंकित की गयी साथ ही ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान प्रतिशत को भी ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रदर्शित किया गया। इस प्रक्रिया में 24 जुलाई को प्रथम चरण में 922 मतदान पार्टियों तथा द्वितीय चरण 28 जुलाई को 505 मतदान पार्टियो की सूचना तैयार की गयी, साथ ही सभी ब्लॉक की पोलिंग बूथवार जी0आई0एस0 मैपिंग भी तैयार की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पहली बार मतदान आकड़ो के प्रदर्शन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाया गया है। उन्होने बताया कि इस नवाचारपूर्ण प्रणाली के माध्यम से चुनावी आंकड़ों का त्वरित संकलन, विश्लेषण एवं प्रदर्शनी संभव हो पाई है। उन्होंने इस प्रक्रिया को संचालित करने वाले समस्त तकनीकी एवं प्रशासनिक टीम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की डिजिटल पहलें सुशासन की ओर एक सार्थक कदम हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी इस अभिनव पहल की जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं, ताकि इस ऑनलाइन प्रक्रिया को प्रदेश स्तर पर भी अपनाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी, अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमांशकर नेगी, सहा0 अध्यापक शिमला पिस्तौर जी0एम0 अफगानी, एवं जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम की समस्त टीम आदि उपस्थित थे।
—————————————–
जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर।

More From Author

भाईचारा एकता मंच के तीज महोत्सव की धूम सोना गुंजन और प्रियंका बनी तीज क्वीन

ऊधमसिंहनगर में मतगणना की पुख्ता तैयारी: खटीमा, सितारगंज और रुद्रपुर के स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थलों का DM और SSP ने किया निरीक्षण