भाईचारा एकता मंच के तीज महोत्सव की धूम सोना गुंजन और प्रियंका बनी तीज क्वीन

Spread the love

भाईचारा एकता मंच के तीज महोत्सव की धूम
सोना गुंजन और प्रियंका बनी तीज क्वीन
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच का तृतीय तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रथम राउंड में सोना गुंजन और द्वितीय राउंड में प्रियंका को तीज क्वीन चुना गया मेहंदी,एकल डांस,ग्रुप डांस में भी आस्था जूनियर हाई स्कूल तथा भाईचारा एकता मंच की महिलाओं ने उत्तम प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भाईचारा एकता मंच द्वारा सम्मानित किया गया
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच का तृतीय तीज महोत्सव आस्था जूनियर हाई स्कूल शिवनगर में धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट अरुण पांडे तथा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा एवं भाजपा नेता राम प्रकाश गुप्ता द्वारा दीप जला कर किया गया कार्यक्रम में तीज के त्योहार पर महिलाओं ने नृत्य,गायन, मेंहदी, तथा फैशन शो की प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रथम राउंड में तीज क्वीन भाईचारा एकता मंच से प्रीत विहार की सोना गुंजन पवार को चुना गया वहीं दूसरे राउंड की तीज क्वीन आस्था जूनियर हाई स्कूल की प्रियंका चुनी गई। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था जूनियर हाई स्कूल की निशा तथा द्वितीय स्थान आस्था जूनियर हाई स्कूल की नैना और तृतीय स्थान भाईचारा एकता मंच की सुनीता देवी को मिला। एकल डांस में प्रथम स्थान भाईचारा एकता मंच की साक्षी तथा द्वितीय स्थान एम बी आर ए स्कूल की शशि को मिला ग्रुप डांस में आस्था जूनियर हाई स्कूल की नेहा निकिता तारा संजना शगुन और खुशी के समूह नृत्य को मिला कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सावन के झूले का आनंद लेते हुए सुंदर व मनमोहन प्रस्तुतियां दी गई भाईचारा एकता मंच के द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिखा गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाईचारा एकता मंच की मुख्य संचालिका काजल गंगवार, सुमन पंत, शीला चौधरी, रेनू रानी, आरती मौर्य, कंचन वर्मा, आशा मुंजाल, सुनीता देवी, आस्था जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक पंकज दास गुप्ता, प्रधानाचार्य सुनीता गंगवार,दिव्या नेगी, हेमा,अंजलि,पिंकी, गुंजन, शालिनी,राजरानी,ज्योति,प्रियंका, अभिषेक,ईशा,पुष्पा, शिवानी, सहित भाईचारा एकता मंच के तमाम पदाधिकारी व सदस्य गण कई विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं ब बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं

More From Author

वैश्विक मंच पर चमका डीपीएस रुद्रपुर – मॉरिशस में फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास!  दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर को 26वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में द्वितीय स्थान प्राप्त

सू0वि0)- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में ब्लॉक रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर के सफल मतदान प्रक्रिया हेतु जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय में बनाये गये