Friday, July 26, 2024

Latest Posts

 

काशीपुर। मुंबई को सप्लाई करने के लिए ले जाए जा रहे तमंचों व कारतूस के साथ पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि काशीपुर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं अवैध असलहों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बांसफौडान व कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था कि इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मुरादाबाद रोड पर पुराने ढेला पुल के पास तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से पांच अवैध तमंचे व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए । पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह तीनों दोस्त हैं। उनका साथी असलम मुंबई से खिलौने बेचने कासमपुर, अफजलगढ़ (यूपी) आया था, जिसने यूपी से सस्ते दामों में तमंचे खरीद कर मुंबई में जाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा तीनों में बांटने की बात बताई। मुनाफे के लालच में आकर तीनों बिलासपुर के एक अनजान व्यक्ति से पांच तमंचे खरीद कर कासमपुर को वापस जा रहे थे। इसी दौरान ढेला पुल पर बस का इंतजार कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर उन्हें काशीपुर पुलिस ने पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक रतूड़ी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान फैजान खान पुत्र नफीस अहमद निवासी कासमपुरी, अफजलगढ़ जिला बिजनौर, असलम पुत्र आशिक अली निवासी खेड़ा गांव नवी मुंबई, महाराष्ट्र , फईम पुत्र शकील अहमद निवासी कासमगढ़ी, अफजलगढ़ के रूप में हुई है। उनके पास से पांच तमंचे व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उधर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है,साथ ही उनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, नवीन बुधानी, धीरेंद्र परिहार, हेड कांस्टेबल देवेंद्र पांडे, कांस्टेबल गिरीश पांडे, कांस्टेबल जगदीश मठपाल, जगदीश भट्ट, कांस्टेबल कैलाश चंद्र, हेड कांस्टेबल नरेश सामंत, एसओजी के दीवान बोहरा शामिल रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.