माता की चौकी में भजनों पर झूमे श्रद्धालु  महापौर विकास शर्मा का को किया गया सम्मानित

Spread the love

 

राजीव कुमार गोड

माता की चौकी में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
महापौर विकास शर्मा का को किया गया सम्मानित

रुद्रपुर। शहर की प्रतिष्ठित बत्रा कॉलोनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य माता की चौकी का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई और सुख-समृद्धि की कामना की। भजन-कीर्तन के स्वर और भक्तिमय वातावरण देर रात तक गूंजता रहा।

कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में पहुंचकर हाजिरी लगाई और माता रानी के चरणों में नमन करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख, समृद्धि और कुशल जीवन की कामना की। माता की चौकी में आगमन पर बत्रा रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने महापौर विकास शर्मा का स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। उन्होंने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में रुद्रपुर शहर निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। माता रानी की कृपा से हमारा नगर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मैं बत्रा कॉलोनी के सभी निवासियों को इस दिव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूँ। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और हमें एकता, शांति व सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। नगर निगम भी सदैव आपके साथ है और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे आयोजन में श्रद्धालु भजन-कीर्तन पर देर रात तक झूमते रहे। भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। माता रानी के जयकारों से कॉलोनी गूंज उठी। बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर बत्रा रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बृजेश शर्मा, बिलासपुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर मित्तल, सचिव विपिन त्यागी, कोषाध्यक्ष बाला दत्त नैनवाल, संरक्षक रोहताश बत्रा एवं योगराज बत्रा,एडवोकेट प्रमोद मित्तल, मनीष मित्तल, विनय बत्रा, के.सी. बठला, सोसाइटी मंत्री मोहित कौशिक सहित अन्य सदस्य और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

More From Author

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी शुभकामनाएं। अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई

विधायक शिव अरोरा ने महतोष – मानूनगर – पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले सीआईएफ फंड से स्वीकृत 4 किलोमीटर मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया

बिंदल हुंडई ने OMAX Society में Hyundai Always Around कैंप लगाया। किच्छा बाई-पास रोड स्थित हुंडई कारों के ऑथोराइज़ड डीलर बिंदल हुंडई रुद्रपुर में ओमेक्स सोसाइटी में कारों के Hyundai Always Around कैंप का आयोजन किया। इस एक दिवसीय कैंप के दौरान फ्री 25 पॉइंट चेक-अप के साथ अन्य आकर्षक डिस्काउंट्स का प्रावधान भी है। इस दौरान नई कारों की डिस्प्ले भी मौजूद थी तथा आने वाले त्यौहारों में कारों पर दिए जाने वाले ऑफ़र्स की भी जानकारी दी गई तथा पुरानी कारों का फ्री मूल्यांकन करने के लिए भी सुविधा मौजूद थी। कैंप का शुभारंभ रुद्रपुर के रिदम मेडिकल सेंटर के एम. डी. डॉ. जीतेन्द्र सिंह जी ने किया।इस दौरान कंपनी के जनरल मैनेजरअमित मिश्रा (सर्विस), सुरेश गोसाईं (सेल्स), सर्विस मैनेजर प्रवीन तिवारी, H PROMISE के देवेन्द्र गुप्ता, कस्टमर केयर मैनेजर प्रियंका, स्पेयर पार्ट्स मैनेजर मो. आरिफ़, सर्विस एडवाइजर रोहित यादव, सर्विस टेक्नीकल, कस्टमर केयर व सेल्स स्टाफ के लोग भी उपस्थित थे।