एजुकेशन वर्ल्ड संस्था द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर को पाँचवीं बार प्रोग्रेसिव व आधुनिक स्कूलों की श्रेणी में रुद्रपुर में प्रथम तथा उत्तराखंड में तीसरा स्थान

Spread the love

राजीव कुमार गोड

 

एजुकेशन वर्ल्ड संस्था द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर को पाँचवीं बार प्रोग्रेसिव व आधुनिक स्कूलों की श्रेणी में रुद्रपुर में प्रथम तथा उत्तराखंड में तीसरा स्थान
एजुकेशन वर्ल्ड संस्था द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर को पाँचवीं बार प्रोग्रेसिव व आधुनिक स्कूलों की श्रेणी में रुद्रपुर में प्रथम तथा उत्तराखंड में तीसरा स्थान
रुद्रपुर, 2025 — एजुकेशन वर्ल्ड संस्था द्वारा घोषित Education World India School Ranking 2025–26 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने एक बार फिर उत्कृष्टता का परचम लहराया है। विद्यालय को प्रोग्रेसिव व आधुनिक स्कूलों की श्रेणी में रुद्रपुर में प्रथम स्थान तथा उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्रदान किया गया है।
यह गौरवशाली उपलब्धि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर को पाँचवीं बार लगातार प्राप्त हुई है, जो इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन और गुणवत्ता-आधारित शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
केवल आठ वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने शिक्षा की गुणवत्ता, आधुनिक अधोसंरचना और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में नई मिसाल कायम की है। विद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता में अग्रणी है, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, संवेदनशील और सक्षम वैश्विक नागरिक बनाने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राथमिकता है कि संस्कारों के साथ-साथ टेक्नोलॉजी को भी साथ लेकर चल रहे हैं। इसी दृष्टिकोण के कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी इंटरनेशनल लेवल पर टॉप यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन प्राप्त करने में सफल हुए हैं।
इस सफलता का श्रेय विद्यालय के माननीय चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर और (प्रधानाचार्य) चेतन चौहान जी के दूरदर्शी नेतृत्व, मार्गदर्शन और निरंतर प्रयासों को दिया गया है।
विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा —
“यह सफलता हमारे समर्पित शिक्षकों, उत्साही विद्यार्थियों, सहयोगी अभिभावकों और मेहनती स्टाफ के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमें इस उपलब्धि पर गर्व है, और हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर शिक्षा और चरित्र निर्माण में नई ऊँचाइयाँ हासिल करता रहे।”
विद्यालय परिवार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल एक शुरुआत है — आने वाले समय में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में और भी ऊँचाइयाँ छुएगा।

More From Author

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी शुभकामनाएं। अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, ने रुद्रपुर में लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट का जोरदार स्वागत रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट का प्रथम बार रुद्रपुर आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का पारंपरिक ढंग से स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाईं, शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जैसे ही श्रीमती भट्ट भाजपा कार्यालय पहुंचीं, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और कार्यालय परिसर “रुचि भट्ट जिंदाबाद” तथा “भारतीय जनता पार्टी जय जयकार” के नारों से गूंज उठा। अपने स्वागत से अभिभूत श्रीमती रुचि भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा में महिला कार्यकर्ताओं की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में नारी सशक्तिकरण केवल नारा नहीं, बल्कि हमारी नीति है। प्रदेश महिला मोर्चा के रूप में हमारा लक्ष्य है कि हम हर गांव, हर वार्ड तक पहुंचकर महिलाओं को संगठित करें, उन्हें जागरूक करें और उन्हें पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ें। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम उत्तराखंड में महिला मोर्चा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। साथ ही कहा कि आगामी चुनावों में महिला मोर्चा की भूमिका निर्णायक होगी और इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती विमला मुडेला, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रश्मि रस्तोगी,आईटी सह प्रभारी श्री मती स्वाति मिश्रा , श्रीमती नीता सक्सेना, श्रीमती शैली फुटेला, श्रीमती पूनम अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री श्री तरुण दत्ता, जिला कोषाध्यक्ष श्री रोशन अरोरा, जिला मीडिया संयोजक श्री विजय तोमर, सोशल मीडिया प्रभारी श्री अक्षय गहलोत, कार्यालय मंत्री श्री मोर सिंह यादव, श्री सुरेंद्र चौधरी, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती शालिनी बोरा, श्रीमती प्रीति धीर, श्रीमती स्वाति शर्मा,श्री मती जानकी तिवारी, श्री मती शैली शुक्ला, श्रीमती अर्चना राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।