

राजीव कुमार गौड
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस महिला कांग्रेस ने नैनीताल में किया प्रदर्शन
नैनीताल। प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में चुप्पी साधे रहने महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के निर्देशानुसार नैनीताल-ऊधम सिंह नगर महिला पदाधिकारियों ने भाजपा विधायक श्रीमती सरिता आर्या के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया करते हुए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की। रविवार को प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहीं। इस दौरान काशीपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी के नाम को लेकर प्रदेश सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि आखिर वह वीआईपी कौन है, जिसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
पूजा सिंह ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
