नवमी पर दुर्गा पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता पातु नशे से दूर रहने का युवाओं से किया आह्वान

Spread the love

राजीव कुमार गोड़

 

नवमी पर दुर्गा पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता पातु

नशे से दूर रहने का युवाओं से किया आह्वान

दिनेशपुर। दुर्गा पूजा की नवमी के अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह पातु ने अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और कलाकारों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेंद्र सिंह पातु ने युवाओं से समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। नशे से बचकर शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी ही जीवन को सही दिशा दे सकती है। वहीं पातु ने उपस्थित जनता से भी युवाओं को प्रोत्साहित करने और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक परमानंद महाजन, उत्सव कमेटी अध्यक्ष रोहित मंडल, अनादि मंडल, समाज सेवी तरुण सिंह, तारक बाछड़, हिमांशु सरकार, ममता हाल्दार, गगन सिंह, हरपाल सिंह, सीमा सरकार, नारायण हाल्दार, तेज सिंह आदि लोग मौजूद थे

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के विरुद्ध कड़ा रुख  मात्र 24 घंटे में नाबालिग से दुष्कर्म एवं नृशंस हत्या का हुआ खुलासा थाना कुंडा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पाँच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पीएम स्वनिधि योजना आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींवः महापौर  पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों हेतु लोक कल्याण मेला आयोजित