दून एक्सप्रेस’ फिल्म की शूटिंग के लिये बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय 9 मार्च को पहुंचेंगे एमिनिटी स्कूल

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

दून एक्सप्रेस’ फिल्म की शूटिंग के लिये बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय 9 मार्च को पहुंचेंगे एमिनिटी स्कूल


रुद्रपुर – पाण्डेय एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ में शूटिंग के लिये बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हेमंत पांडेय 9 मार्च को काशीपुर रोड स्थित ‘एमिनिटी
पब्लिक स्कूल’ पहुंचेंगे। जहा वो फिल्म की शूटिंग में शामिल होंगे। फिल्म में उनकी विशेष भूमिका है।
यह जानकारी फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीडिया नाहिद खान ने देते हुए बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडेय, ममता पांडेय और डायरेक्टर कमल मेहता ने ‘दून एक्सप्रेस’ में बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय के लिये कुछ अलग तरह की शीर्ष भूमिका रखी गई है, जो फिल्म का यादगार हिस्सा रहेगी। यह फिल्म उत्तराखंड के परिवेश, संस्कृति और यहां के पर्यटक स्थलों को भी दिखायेगी। पूरी टीम इसके लिये मेहनत कर रही है। इसके गाने आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे।
आपको बता दे कि इन दिनों ‘दून एक्सप्रेस’ नामक फिल्म की शूटिंग ‘एमिनिटी पब्लिक स्कूल’ में चल रही है। जिसमे एमिनिटी पब्लिक स्कूल’ के बच्चे भी किरदार निभा रहे है। यह फिल्म एक बच्ची की कहानी पर केंद्रित है, इसका नाम मन्नू है, जो अपना मुकाम पाने के लिये काफी संघर्ष करती है। इस संघर्षमयी कहानी के मार्मिक दृश्यों को निर्देशक कमल मेहता ने अपनी टीम के साथ बेहतरीन ढंग से फिल्माया है। यह फिल्म शूटिंग के बाद जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ की जायेगी।
‘दून एक्सप्रेस’ की कहानी दीपक पांडे और अनुग्रह अग्निहोत्री ने लिखी है। फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक पांडेय, ममता पांडेय है। निर्देशक कमल मेहता है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मीडिया नाहिद खान है। फिल्म का संगीत सतेंदर परिन्दियालऔर वीरेंद्र नेगी ने दिया है जबकि मधुर आवाज़ अदिति नेगी, कनिष्का नेगी और वीरेंदर नेगी ने दी है। गीत को लिखा है हेमंत बिष्ट ने। फिल्म की शूटिंग रुद्रपुर के साथ ही देहरादून, बागेश्वर, भीमताल, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी होगी।
फिल्म की मुख्य भूमिका में अंकिता परिहार, परिधि पाण्डेय, रितिका शर्मा, मणिकर्णिका जोशी, जगजीवन कन्याल, शालिनी झा, रिया शर्मा, मार्केटिंग हेड दीवान मुकेश, मनोज जोशी, एसोसिएट प्रोड्यूसर आर पी घिल्डियाल, सतेंद्र रावत, संयोगिता ध्यानी सहित काफी सहायक उत्तराखंड के कलाकार अपनी भूमिका निभा रहे है।

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज मे 245 नर्सिंग स्टॉफ को सौपे नियुक्ति पत्र! विधायक बोले धामी सरकार मे आई नियुक्ति मे पारदर्शिता

महापौर दीपक बाली ने एक करोड़ 15 लाख 53हजार रु की 14 सड़कों का शिलान्यास किया